57 और मिले पॉजिटिव, 108 हुए डिस्चार्ज और संक्रमण से दो मरीजों की हुई मौत
-
जिले में अब तक संक्रमण से हो चुकी है 525 लोगों की मौत
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में कोरोना(Corona in Sirsa) की रफ्तार भले ही थोड़ी धीमी हो गई हो। लेकिन मौत की रफ्तार में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जिले में फरवरी के पांच दिनों में पांच लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। शनिवार को भी जिला में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई। जबकि 57 नए पॉजिटिव मामले सामने आये। वहीं 108 मरीज स्वस्थ हुए। जिला में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 97.22 प्रतिशत है।
शनिवार को जिन दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें एक गांव रघुआना निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति है। जोकि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल था। वहीं दूसरा सरसा की खन्ना कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति है। जिसकी कोरोना से घर पर ही मौत हो गई। जिला में अब तक 525 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिलाभर में अब तक 6 लाख 20 हजार 141 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 32 हजार 921 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
शनिवार को 937 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे
अब तक जिले में 32 हजार 9 मरीज कोरोना(Corona in Sirsa) को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं शनिवार को 937 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिनमें से 57 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 856 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। वहीं जिले में 387 एक्टिव मरीज है। जिनमें 7 मरीजों का नागरिक अस्पताल में व 8 मरीजों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि 353 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 57 मरीज मिले है। जिनमें से सरसा शहर से 25, डबवाली से 5, ऐलनाबाद से 4, कालांवाली से 2, ओढां से 5, नाथूसरी चोपटा से 3, माधोसिंघाना से 1, रानियां से 5, चौटाला से 3 व बडागुढ़ा से 4 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है।
‘‘सीएमओ डॉ. मुनीष बंसल ने कहा कि धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मुख्य फोकस अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करना है। ताकि संक्रमण से बचा जा सकें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।