सचिवालय की छत पर लगाया जा रहा है 200 किलोवाट का सोलर पावन प्लांट
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। लघु सचिवालय जल्द ही सौर ऊर्जा(Solar Energy) से जगमग होगा। इससे यहां के सभी सरकारी कार्यालयों को बिजली के भारी भरकम बिल से निजात मिलेगी। वहीं बिजली कट का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। सचिवालय की छत पर 200 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। यह प्लांट नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की देखरेख में निजी कंपनी लगाएगी। प्लांट को लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा अधिकृत कंपनी के साथ यह पावर परचेज एग्रीमेंट दस वर्ष के लिए किया गया है। इस सोलर पावर प्लांट को लगाने तथा रख-रखाव संबंधी सारा खर्चा कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। इस सोलर पावर प्लांट से बनी बिजली लघु सचिवालय में उपयोग होगी। इसके लिए चार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से कंपनी को भुगतान किया जाएगा। लघु सचिवालय में एक आकलन के अनुसार यह सोलर पावर प्लांट एक वर्ष में सवा लाख से डेढ़ लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा। इसके लगने से लघु सचिवालय को प्रति वर्ष छह से सात लाख रुपये की बचत होगी।
उपकरण व प्लेट पहुंची
लघु सचिवालय में सोलर(Solar Energy) सिस्टम लगाने का कार्य जल्द ही कंपनी द्वारा शुरू किया जाएगा। जिसके लिए सचिवालय की छत पर सोलर पैनल के उपकरण व प्लेट पहुंच चुकी है। अब कंपनी के कर्मचारी सिस्टम लगाने का कार्य शुरू करेंगे। कंपनी द्वारा दो महीने में उपकरण व प्लेट लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सिस्टम लगने के बाद बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
सचिवालय में है इन विभागों के कार्यालय
लघु सचिवालय में उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय बना हुआ है। इसी के साथ यहां एसडीएम कार्यालय, डीडीपीओ कार्यालय, तहसील कार्यालय,शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा अभियान, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, सहकारी समिति विभाग, रोजगार विभाग, खजाना विभाग, नगर परिषद आयुक्त कार्यालय, सीटीएम कार्यालय व अन्य विभाग है।
दूसरे भवनों की छत पर लगाने की योजना
लघु सचिवालय के साथ अन्य विभाग के कार्यालय भी बने हुए हैं। इनमें भी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा सोलर सिस्टम लगाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे बिजली की बचत हो सके। वहीं गर्मी के मौसम में बिजली कट लगाने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न झेलनी पड़े।
‘‘लघु सचिवालय की छत पर सोलर सिस्टम लगाने का कार्य किया जाएगा। सचिवालय की छत पर 200 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए निजी कंपनी के साथ एग्रीमेंट हुआ है।
राहुल हुड्डा, अतिरिक्त उपायुक्त, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।