प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण के लिए बजट में किया प्रावधान
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को(Jal Jeevan Mission) प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेहतरीन कार्य हुआ है। वे शनिवार को कैनाल रैस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार बुनियादी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। जल जीवन मिशन के तहत 9 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से पांच करोड़ परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है तथा वर्तमान बजट में चार करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्घ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 60 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना(Jal Jeevan Mission) के तहत 80 लाख मकानों के निर्माण के लिए 48 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को पांच लाख रूपए तक का मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। देश की 112 पिछड़े जिलों के विकास के लिए भी कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि देश के सीमावर्ती गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें आदि की सुविधाओं के लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही पर्वतमाला परियोजना तथा नदियों को जोड़ने की योजना पर भी कार्य जारी है।
किसान ड्रोन से किसानों को लाभ होगा, जो सरकार द्वारा लांच किया गया है। इससे पूर्व सरकार द्वारा किसान रेल व किसान उड़ान से किसानों को अपने उत्पादों को दूसरे स्थानों पर बेचने में मदद मिली है। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत 2022-2023 के तहत 25 हजार किलोमीटर राष्टÑीय राजमार्गों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। स्टार्टअप योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा युवाओं ने इस योजना का लाभ उठाते हुए कोविड काल के दौरान भी बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सतीश नांदल, शमशेर खरक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।