बीमार के इलाज में किया एक यूनिट रक्तदान
-
कुलबीर इन्सां कुल 36 बार कर चुके हैं रक्तदान
उकलाना (कुलदीप स्वतंत्र)। मानवता भलाई के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा किसी परिचय का मोहताज नहीं है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर क्षेत्र में मानवता भलाई के कार्यों द्वारा विश्व में डंका बजा चुकी है। किसी बीमार व्यक्ति के इलाज में चाहे रक्दान करना हो, मकान बनाकर देना हो , जरूरतमंदों को राशन देना हो या करोना से बचाव हेतु बीमारों को फल वितरित करना हो ये सेवादार हमेशा मानवता भलाई के कर्यों हेतु तैयार रहते हैं ।
हाल ही में पूज्य गुरु जी द्वारा भेजे गए आठवें शाही पत्र की शिक्षाओं पर अमल करते हुए देश – विदेश में साध – संगत का मानवता भलाई के क्षेत्र में कारवां तीव्र और दुगुने उत्साह से बढ़ चला है । इसी कड़ी के तहत अग्रोहा के भंगीदास कुलबीर इन्सां ने प्रेमो इन्सां के इलाज में मदद करते हुए एक यूनिट रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा किया । जानकारी देते हुए कुलबीर इन्सां ने बताया की जब उन्हें सुरेंद्र इन्सां के द्वारा प्रेमो इन्सां के अग्रोहा मेडिकल कालेज में दाखिल होने के विषय में पता चला तो कुलबीर इन्सां ने अग्रोहा मेडिकल पहुंचकर एक यूनिट रक्दान कर उनके इलाज में मदद की।
खास बात यह रही की कुलबीर इन्सां जरूरत पड़ने पर रक्दान करते रहते है। कुलबीर इन्सां ने बीमार के इलाज में मदद करते हुए कुल 36 वीं बार रक्दान किया है। उन्होंने बताया की ऐसा पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से ही सम्भव हो पाया है। रक्दान कर उन्हें असीम शांति मिलती है । भविष्य में भी वे हमेशा किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान के लिए तैयार रहेंगे। पीड़ित परिवार ने रक्तदान करने पर पूज्य गुरु जी का कोटि-कोटि धन्यवाद किया और कहा कि धन्य हैं ऐसे सेवादार जो पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर अमल करते हुए मानवता का फर्ज अदा करना नहीं भूलते।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।