अभिभावकों के पास संचालकों के फोन जाने शुरू
-
बिना आदेश के स्कूल खुले तो होगी कार्यवाही: डीईओ
सच कहूँ/राजेन्द्र गाबा, रानियां। निजी स्कूलोंं ने पांचवी कक्षा से स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है। हालांकि सरकार ने अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है। निजी स्कूलों की एसोसिएशन प्रदेश स्तर पर सरकार व प्रशासन के लगातार संपर्क में है। विद्यार्थियोंं की पढ़ाई को देखते हुए सरकार ने दसवींं कक्षा से स्कूल खोलने के आदेश दे भी दिए हैं और निजी स्कूलोंं के प्रतिनिधि मंडल को पांचवीं व छटी कक्षा से भी शीघ्र स्कूल खोलने का आश्वासन दिया है। केवल आश्वसन के सहारे ही कई निजी स्कूलोंं(Private School) ने पांचवीं कक्षा से स्कूल खोलने का मन बना लिया है।
अभिभावकों के पास स्कूल संचालकों के फोन आने शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है सोमवार से स्कूल वैने दौड़नी शुरू हो जायेंगी। फैडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोएिसशन के प्रांतिय उपाध्यक्ष डॉ. अमित मेहता ने कहा कि देश के11 राज्य पूरी तरह खुल गए है। जैसे जैसे कोविड का प्रभाव कम हो रहा है अन्य राज्योंं मेंं भी खुलना शुरू हो गया है। उन्होंंने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री से मिलकर विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चिंता प्रकट की थी। शिक्षा मंत्री ने एसोसिएशन की मांग पर गोर करते हुए दसवीं कक्षा से स्कूल खोल दिए है।
शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि कोविड महामारी का आंकलन करने के बाद पांचवीं कक्षा से भी स्कूल शीघ्र ही खोल दिए जायेंगे। डॉ. मेहता ने कहा कि कोविड का प्रभाव लगातार कम हो रहा है। उम्मीद है इस सप्ताह नहीं तो अगले सप्प्ताह से पांचवीं कक्षा से स्कूल खुल जायेंगे। उन्होंने बिना सरकारी आदेश अपनी मर्जी से ही निजी स्कूल(Private School) खोलने की बातों को कोरी अफवाह बताया। उन्होंंने साफ किया कि सरकार के दिशा निर्देश पर ही निजी स्कूल कार्य करते हैं। छोटी कक्षाओं के स्कूल खोलने का अभी तक आदेश नहीं आया है। अगर कोई निजी स्कूल अपनी मनमर्जी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।