डेरा श्रद्धालुओं ने किया 7 यूनिट खूनदान

Dera devotees sachkahoon

इसी वजह से डेरा सच्चा सौदा के नाम दर्ज हैं खूनदान के वर्ल्ड रिकॉर्ड

हाँसी (सच कहूँ/मुकेश)। मानवता भलाई के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा का कोई सानी नहीं है। डेरा सच्चा सौदा की साध-ंसंगत(Dera Devotees) हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी है। खून दान के क्षेत्र में चाहे सेना के लिए रक्तदान करना हो या फिर आसपास या दूरदराज के इलाकों में किसी जरुरतमंद के लिए रक्तदान करना हो। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हर वक्त तैयार रहते हैं।

गौरतलब है कि पूज्य गुरु जी के द्वारा भेजे गए शाही पत्र में साध संगत को मानवता भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप साध संगत(Dera Devotees) और भी जोर शोर से मानवता भलाई के कार्यो में जुटी हुई है। इसी कड़ी में हांसी ब्लॉक के साथ सेवादारों ने अलग-अलग जगहों पर रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रवीण इन्सां, सुमित, विक्रम कुमार, अनूप इन्सां, गीता इन्सां, मोनिका इन्सां और साहिबा इन्सां शामिल थे।

अनूप इन्सां ने बताया कि वह अपने प्यारे मुर्शिद पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए हर 3 महीने में लगातार खूनदान करता रहता है। अभी उसे खूनदान किए हुए 3 महीने पूरे ही हुए थे कि पूज्य गुरु जी के द्वारा आठवें शाही पत्र भेजा गया जिसमें भी मानवता भलाई के कार्य है दिन-रात करने की प्रेरणा दी गई है। पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर अमल करते हुए हाँसी ब्लॉक की साध संगत ने स्थानीय मंगलम ब्लॅड बैंक में खून दान किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।