मनदीप सिंह/गुरसाहब, डबवाली। गत रविवार देर रात अढाई बजे लसाड़ा नाला टूटने से जोगेवाला की सैकड़ों एकड़ फसल डूब गई, 50 ढाणियों में पानी भर गया था। इस दौरान जब उपायुक्त अनीश यादव तथा एसडीएम राजेश पूनियां ने डेरा सच्चा सौदा सरसा को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई तो शाह सतनाम ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग ने लगातार आठ घंटे कार्य करते हुए पानी को जोगेवाला गांव में घुसने से रोक दिया।
डेरा सच्चा सौदा की तरफ से ब्लॉक डबवाली, बांडी, दारेआणा और श्री जलालाआणा साहिब से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के लगभग 500 सेवादारों ने रात भर राहत कार्यों को जारी रखा और सेवादारों ने 15 हजार खाली प्लास्टिक बैग(Dam With Plastic Bag) मिट्टी से भरकर पूरा बांध बना दिया। सुबह चार बजे तक करीब पांच हजार से ज्यादा कट्टे लगाकर करीब 50 फीट गहरी दरार भर दी। जोगेवाला गांव में पानी जाने से रुक गया। उसके बाद प्रशासन ने दो जेसीबी तथा गांव के छह ट्रैक्टरों के सहयोग से बांध मजबूत कर दिया।
राहत कार्यों में ब्लॉक फरीदकोट कोटली से जिम्मेवार 15 मैंबर जगतार इन्सां, सुखजिन्द्र इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, अमृतपाल इन्सां, गुरमेल इन्सां, हरप्रीत इन्सां, ब्लॉक बांडी से जिम्मेवार गुरप्रीत इन्सां, जवाहर इन्सां, हरदेव इन्सां, खुशप्रीत इन्सां, खुशप्रीत इन्सां व अलीकां गांव से जसप्रीत इन्सां पहुंचे।
सेवादारों का राहत कार्य बेमिसाल: एसडीएम राजेश पूनियां
डबवाली क्षेत्र के एसडीएम राजेश पूनियां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा को मद्द के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों को तुरंत राहत कार्यों में जुटने के लिए भेजा। सेवादारों ने सुबह चार बजे तक बांध(Dam With Plastic Bag) बनाकर पानी के बहाव को रोक दिया था। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की फोर्स का राहत कार्य बेमिसाल है, जो दरार भरने तक वहीं जुटे रहे।
सेवादारों के जज्बे को मैं सलाम करता हूँ: बीडीपीओ
मौके पर तैनात बीडीपीओ विवेक कुमार ने बताया कि डेरा सच्चा सच्चा सौदा के सेवादारों ने पूरी तनदेही के साथ काम किया और बांध बनाकर दरार को भर दिया। उनका कहना था कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जज्बे को मैं सलाम करता हूँ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।