बीएसएफ ने फिरोजपुर सेक्टर में पाक घुसपैठिए को किया ढेर

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर सैक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाक घुसपैठिये को मार गिराया। बीएसएफ पंजाब के जनसंपर्क अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि बीएसएफ के जवानों ने बुधवार की देर शाम बीओपी केएस वाला के क्षेत्र में एक व्यक्ति पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की चेतावनी के बावजूद घुसपैठिया आगे बढ़ता रहा। खतरे को भांपते हुए जवानों ने घुसपैठिये पर गोली चलाई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की तलाशी ली जा रही है।

श्रीनगर में लड़की पर तेजाब फेंकने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में युवाओं के एक समूह ने मंगलवार शाम पुराने शहर में एक लड़की पर तेजाब फेंकने के विरोध में प्रदर्शन किया है। पुलिस ने बुचवाड़ा डलगेट निवासी मुख्य आरोपी साजिद अल्ताफ राठर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। श्रीनगर के जहांगीर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता पर तेजाब फेंकने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिसमें पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गयी थी।

शोपियां मुठभेड़ में आतंकवादी ढ़ेर

सुरक्षा बलों ने बुधवार को कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को मार गिराया। जो एक दिन पहले पुलिसकर्मी को गोली मारकर उसे घायल करने में शामिल था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार को एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक पर हमले में कथित रूप से शामिल बोंगम शोपियां के उमर इशफाक मलिक उर्फ ​​मूसा शोपियां जिले के नदीगाम गांव में जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम घेराबंदी और तलाश अभियान चली रही थी तो मुठभेड़ में मारा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।