बाइक के अगले टायर में लगवाएं व्हील लॉक
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस द्वारा बाइक चोरों(Bike Theft) पर अंकुश लगाने तथा बाइक चालकों से सावधानी बरतनी के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बाइक चालकों से अपील की गई है कि वह अपने बाइक के अगले टायर में व्हील लॉक अवश्य लगाएं ताकि भविष्य में बाइक चोरी की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। विज्ञप्ति में बताया कि अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग अपने घर के आगे बाइक खड़ा करके चले जाते हैं और उसके लॉक नहीं लगाते। इसके अलावा सरकारी कार्यालय में आने जाने वाले कर्मी भी अपने बाइक व स्कूटर के किसी प्रकार का लॉक नहीं लगाते जिससे बाइक चोरी की घटना हो जाती है।
जिला पुलिस की ओर से आमजन से यह भी अपील की गई है कि घर से बाहर जाते समय विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें तथा आस-पड़ोस के लोगों के नोटिस में लाएं। इसके अलावा अगर ज्यादा समय के लिए घर से बाहर जाते हैं तो संबंधित थाना व चौकी में इसकी सूचना दें ताकि उस क्षेत्र में पुलिस गश्त को और अधिक बढ़ाया जा सके। आमजन से यह भी अपील की गई है कि अगर उन्हें ठीकरी पहरा के दौरान कोई संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति(Bike Theft) नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।