गोरीवाला(सच कहूँ/अनिल)। लसाडा सेमनाले को प्रशासन व डेरा अनुयायियों के सहयोग से सोमवार रात्रि को बांध दिया गया। जानकारी के अनुसार जोगेवाला के पास से होकर बह रहा सेमनाला विगत दिवस टूट गया। टूटने के उपरांत सेमनाले के पानी का बहाव जोगेवाला गांव की तरफ था। जिस कारण हजारों एकड़ में 8 से 10 फुट तक पानी का जल भराव हो गया। जिससे गेहूं व सरसों की फसल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ढाणियों में रह रहे लोगों के मकानों की छतों में भी दरार आने प्रारंभ हो गई है। ढाणियों में रह रहे लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है।
वही गांव में दूसरे दिन भी खेतों में जमा हुआ पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा। जिसके चलते ढाणियों में रहने वाले लोगों को आने जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे दिन भी इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं देर रात प्रशासन व डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों द्वारा करीब रात 2 बजे बांध को बांध दिया गया। डबवाली के तहसीलदार भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि उपायुक्त महोदय के आदेश अनुसार जल्द ही खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी। जिन भी ढाणियों के मकानों को क्षति पहुंची है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।