अजायब भट्टी की पत्नी भदौड़ में चन्नी के खिलाफ मैदान में उतरीं
-
महेन्दर केपी सिंह को नहीं मिली टिकट, सुखविंदर कोटली ने किया नामांकन
मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार का दिन नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन था। सभी दलों के नेताओं ने जमकर पत्र दाखिल किए, वहीं अंतिम दिन (Last Day of Nomination) कांग्रेस में बगावत की आंधी आ गई। मोहाली के खरड़ विधानसभा हलके से कांग्रेस से बागी हुए पूर्व विधायक जगमोहन सिंह कंग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के साथ कांग्रेस ने बड़ा खेल खेला। उन्हें टिकट का झांसा देकर नामांकन पत्र भरने के लिए नगर निगम दफ्तर बुलाया गया लेकिन नॉमिनेशन के आखिरी पलों में पता चला कि सुखविंदर कोटली ही उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा अजायब भट्टी की पत्नी मनजीत भट्टी ने भदौड़ से आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा लुधियाना से सीनियर कांग्रेसी नेता व पंजाब मध्यम उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष अमरजीत सिंह टिक्का ने कांग्रेस में सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस ने विजय रिंकू को बनाया खरड़ से उम्मीदवार: जगमोहन कंग ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट काटने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद वे लगातार आप नेता राघव चड्ढा के संपर्क में थे। खरड़ सीट से कांग्रेस ने विजय टिंकू को उम्मीदवार बनाया है। जगमोहन सिंह कंग का टिकट कटने पर उनके बड़े बेटे यादविंदर सिंह को निर्दलीय तौर पर चुनाव मैदान में उतारने की बातें चल रही थी। लेकिन अब कंग के बेटे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस से टिकट कटने के बाद कंग लगातार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमलावर हैं। कंग का कहना है कि वह अब सीएम चन्नी के खिलाफ प्रचार करेंगे।
चन्नी ने टिकट दिलवाने का वायदा किया था: भट्टी
मलोट के निवर्तमान विधायक अजायब सिंह भट्टी की पत्नी मनजीत कौर भट्टी ने आरक्षित भदौड़ हलके से आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन एसडीएम तपा सिमरप्रीत कौर के पास दाखिल करके मुख्यमंत्री चन्नी को चैंलेज किया हैं। डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी ने अपनी पत्नी मनजीत कौर भट्टी को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनसे भुच्चो, जैतो या फिर भदौड़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने का वादा किया था। लेकिन उन्हें किसी भी हलके से टिकट नहीं दिया गया। जबकि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। इसलिए अब भदौड़ हलके से पत्नी मनजीत कौर भट्टी को आजाद चुनाव मैदान में उतार कर भदौड़ हलके से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जो कि कांग्रेसी प्रत्याशी हैं उनको चैलेंज किया हैं।
आप प्रत्याशी के लिए करूंगा प्रचार: जगमोहन कंग
जगमोहन कंग ने पार्टी को टिकट बदलने के लिए तीन दिन का समय भी दिया था, लेकिन पार्टी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। इस बीच आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चढ्ढा ने जगमोहन सिंह कंग के घर जाकर उनके साथ मुलाकात भी की। इसी दौरान जगमोहन सिंह कंग ने एलान किया कि वह खरड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे। पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
केके बावा का निर्दलीय के रूप में किया नामांकन
लुधियाना। कांग्रेस से टिकट न मिलने से खफा होकर पार्टी से बागी हुये इसके वरिष्ठ नेता और पंजाब राज्य उद्योग विकास निगम के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा ने लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और दावा किया कि वह यहां से शानदार जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस ने इस सीट से राज्य सरकार में मंत्री भरत भूषण आशू को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस अवसर पर बावा ने राज्य के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के उस बयान की सख्त शब्दों में निंदा की।
सुनाम: दामन बाजवा ने शक्ति प्रदर्शन के बाद किया नॉमिनेशन
आखिरकार कांग्रेस की हलका इंचार्ज दामन थिद बाजवा ने मंगलवार को आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। कांग्रेस पार्टी ने दामन की टिकट काटकर अमरगढ़ के विधायक सुरजीत सिंह धीमान के भतीजे जसविंदर धीमान को टिकट दे दी है, जिससे गुस्साई दामन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दामन ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपने घर पर शक्ति प्रदर्शन किया और कांग्रेस पार्टी के कई पार्षदों, पंच-सरपंचों, चेयरमैनों ने दामन को अपना समर्थन दिया। उपरांत, अपने साथियों के साथ दामन ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि कवरिग केंडिडेट के रूप में इंडस्ट्री चैंबर के जिला प्रधान घनश्याम कांसल ने कागज भरे। अपने घर पर रखे शक्ति प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दामन थिद बाजवा ने कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाया।
जगजीत फत्तनवाला ने दिया पद से इस्तीफा
श्री मुक्तसर साहिब: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जगजीत सिंह हनी फत्तनवाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हनी फत्तनवाला मुक्तसर विधानसभा हलके से टिकट न मिलने के कारण निराश थे। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के मामा के बेटे जगजीत सिंह हनी फत्तनवाला सात साल पहले मनप्रीत बादल के साथ ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्हें पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया था। विधानसभा चुनाव को लेकर वह भी मुक्तसर हलके से कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे। टिकट के लिए उन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी किया था। लेकिन कांग्रेस की ओर से टिकट फिर से पूर्व विधायक करण कौर बराड़ को दे दी गई। जिसके बाद से वह काफी निराश थे। फत्तनवाला ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।