वैनकूवर (कनाडा)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र वचनों पर अमल करते देश -विदेश की साध संगत मानवता भलाई के कार्यों में अहम योगदान दे रही है। डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 138 मानवता भलाई के कार्यों के अंतर्गत साध-संगत बड़े स्तर पर जरूरतमन्दों के लिए खूनदान कर रही है, जिस पर चलते खूनदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के नाम कई विश्व रिकार्ड दर्ज हैं। पूजनीय गुरू जी की तरफ से ‘ट्रयू ब्लड पंप’ के नाम से नवाजे यह सेवादार देश हो या विदेश दिन-रात रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में वैनकूवर (कनाडा) की साध-संगत की तरफ से डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र अवतार माह की खुशी में खूनदान दान कैंप लगाया गया इस सम्बन्धित जानकारी देते वैनकूवर की साध-संगत के जिम्मेदार सेवादार रामप्रीत सिंह इन्सां ने बताया कैंप में वैनकूवर की साध-संगत ने बड़े ही उत्साह से हिस्सा लिया और 30 यूनिट खूनदान किया गया। इस मौके ब्लड बैंक के अधिकारी ने साध-संगत का रक्तदान करने के लिए तहदिल से धन्यवाद किया।
कोटड़ा की साध-संगत बांटी 125 फू्रट किट व 500 मास्क
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।