कोरोना से जंग: सेवादारों ने रेल यात्रियों को बांटे फेस मास्क

Mask Distribution

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर किया अमल

ऐलनाबाद(सच कहूँ/सुभाष)। मानवता भलाई कार्यों में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का कोई सानी नहीं है। इसी कड़ी में ब्लॉक ऐलनाबाद के डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर अमल करते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर प्लेटफार्म व रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों को 500 मास्क वितरित किए। शहरी भंगीदास एडवोकेट संदीप इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी के कर कमलों द्वारा लिखे गए पत्रों पर अमल करते हुए साध संगत की ओर से रेलवे यात्रियों व प्लेटफार्म पर घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि सेवादारों ने शहर के कुछ अन्य स्थानों पर भी आवागमन कर रहे लोगों को मास्क वितरित किए व मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी किया।

साध-संगत ने बांटी 250 खाने की किट

  • 250 जरूरतमंदों को फेस मास्क व 50 जोड़ी वस्त्र भी दिये

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किए गए 138वें मानवता भलाई कार्य के तहत उपकार कॉलानी की साध-संगत ने अनाथ व जरूरतमंद बच्चों को खाने की 250 किटें भेंट की। 15 मैंबर अमनप्रीत इन्सां ने बताया कि इस दौरान 50 जोड़ी कपड़े भी वितरित किये गए। जबकि 75 खाने की किटें र्इंट भट्टों पर व भाई कनैया आश्रम में 150 किट तथा दिशा आश्रम में 25 किटे वितरित की गई। इस दौरान 250 मास्क भी जरूरतमंदों को बांटे गए। इस सेवा कार्य में कृष्ण इन्सां, बलविंद्र इन्सां, पवन, सुखदेव, करण इन्सां, पारस, सुखजीत, अनमोल, सुमित, अमन, आकाश, बहनों में सुमन इन्सां, सिरत, पूजा, ऊषा, रीना, पूनम, ज्योति सहित अन्य सुजान बहनें व सेवादार मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।