कोरोना के एक लाख 67 हजार आए नए मामले, जानें, कोरोना से बचने के लिए पूज्य गुरू जी के वचन

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार गिरावट के बीच बीते 24 घंटे में एक लाख 67 हजार 59 नये मामले सामने आए हैं जबकि इससे एक दिन पहले 42859 अधिक दो लाख नौ हजार 918 नये मामले दर्ज किये गये थे। इस दौरान 1192 लोगों की मौत हुई है, वहीं, 2,54,076 लोग कोरोना मुक्त हुए है। इस दरम्यान देश भर में 61 लाख 45 हजार 767 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही मंगलवार सुबह सात बजे तक एक अरब 66 करोड़ 68 लाख 48 हजार 204 कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 88,209 घटकर 17 लाख 43 हजार 59 रहे है। सक्रिय मामलों की दर इस वक्त 4.20 फीसदी है। इस बीच दो लाख 54 हजार 76 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ रिकवरी दर 94.60 प्रतिशत पहुंच गयी है। देश में अब तक तीन करोड़ 92 लाख 30 हजार 198 लोग कोरोना को मात दे चुके है। इस दौरान 1192 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर स्थिर है।

देश में कुल 73.06 कोविड परीक्षण किए गए

देश में पिछले 24 घंटे में 14 लाख 28 हजार 672 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 73.06 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश भर में सर्वाधिक सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 2,967 सक्रिय मामले बढ़कर 35,8281 हो गये। वहीं 38,458 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 56,12,993 हो गयी है, जबकि 729 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 54395 हो गया है। दूसरे पायदान पर कर्नाटक है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या में 6753 घटकर 244361 रह गयी है। इस दौरान 38,998 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 352,6108 हो गयी है। वहीं 56 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 38998 पर पहुंच गयी है।

कोरोना अपडेट राज्य

महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 20,352 घटकर 2,11,339 रह गए। इस दौरान राज्य में 35,453 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7367,259 हो गयी।

तमिलनाडु: इस अवधि में 5796 सक्रिय मामले घटकर 988130 हो गये है और इस अवधि में 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37564 तक पहुंच गया है। राज्य में 25056 मरीजों के ठीक होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 3109526 हो गयी है।

पश्चिम बंगाल: इस दौरान 5853 सक्रिय मामले घटकर 25709 रह गये है तथा 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20619 हो गया है। राज्य में अभी तक 1994188 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: कोरोना के सक्रिय मामले 738 घटकर 54836 रह गये है और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1941506 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23207 तक पहुंच गया है।

राष्ट्रीय राजधानी: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2761 सक्रिय मामले घटकर 18729 रह गये है, जबकि 5502 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1785674 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 38 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25865 हो गया है।

आंध्र प्रदेश: 5514 सक्रिय मामले घटकर 110517 हो गये है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2151238 हो गयी है। इस दौरान नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14615 हो गयी है।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 1555 घटकर 37168 हो गए हैं, जबकि इस दौरान तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4089 हो गया है। वहीं 725654 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम: सक्रिय मामले बढ़कर 15089 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 159324 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 609 है।

राजस्थान में कोरोना के 5272 सक्रिय मामले घटकर 67017 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1130136 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9268 हो गया।

ओडिशा: कोरोना के 4870 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 39082 रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1201546 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8612 हो गया।

छत्तीसगढ़: कोरोना के 2197 सक्रिय मामले घटकर 23537 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1088473 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13853 हो गया।

पंजाब: कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 23626 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 702653 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17253 हो गया है।

गुजरात: सक्रिय मामले घटकर 83793 हो गये हैं तथा अब तक 1066393 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10473 तक पहुंच गयी है।

बिहार: सक्रिय मामले घटकर 5082 रह गये है। राज्य में अब तक 806497 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12222 हो गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड: कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 29856 रह गये है और राज्य में अभी तक 383986 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7546 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।

पूज्य गुरु जी ने कोरोना को लेकर बढ़ाया कदम

  • दो नए मानवता भलाई कार्यों की सौगात

कोरोना महामारी के बीच पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने चिट्ठी के माध्यम से साध-संगत को जागरूक किया और लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। पूज्य गुरू जी ने कोरोना से संबंधित दो नए कार्य भी मानवता भलाई कार्यों में जोड़कर साध-संगत को मानवता की सेवा के नए अवसर भी प्रदान किए। पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, ‘हमारे प्यारे बच्चों, हमने कोरोना की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ लगवा ली है और हम चाहते हैं कि हमारे ‘करोड़ों’ बच्चे, जिन्होेंने अभी तक ’वैक्सीन’ नहीं लगाई वो लगवा लें। इस कार्य को मानवता भलाई के 136वें कार्य के रूप में निम्न प्रण करें:-‘सारे कोरोना वैक्सीन लगवाऐंगे व दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे व लगवाएंगे’ अपने हाथ खड़े करें, नारा लगाएं, सतगुरु आपको बहुत-2 खुशियां दें। आशीर्वाद। 137वां कार्य ‘मास्क लगाएंगे, लगवाएंगे व जरूरतमंदों को फ्री में मास्क देंगे व 7 फुट की दूरी बनाके रखेंगे। नारा, आशीर्वाद

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरू जी के वचन

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा देश व समाजहित की दिशा में अनेकों कदम उठाएं हैं। देश पर जब-जब प्राकृतिक आपदा आई पूज्य गुरु जी ने हर संभव मद्द पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। पिछले वर्ष अप्रैल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भी डॉ. एमएसजी ने ‘रूहानी पत्र’ भेजकर करोड़ों श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया था । पूज्य गुरु जी के ‘रूहानी पत्रों’ में भेजे गए पावन संदेश के कुछ अंश।

सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट करें प्राणायाम

आप सबको पता ही है कि कोरोना महा बिमारी चल रही है, इससे प्रभु सबको बचाएं इसके लिए मैं प्रभु से सुबह-शाम प्रार्थना करता रहता हूँ। सरकार जो भी निर्देश दे आप सबने उसे पूरा-2 मानना है और पूरा-2 सहयोग देना है। इस बिमारी से बचने के लिए, मैं आपको कुछ सुझाव दे रहा हूँ:-

1. सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट प्राणायाम के साथ मालिक का नाम जरूर जपा करें।

2. साबुन से दोनों हाथों पर झाग बनाके, एक-दूसरी हथेली पर ‘खाज’ करें ताकि नाखुन पूरी तरह साफ हो जाए।

Coronavirus

3. घरेलू प्रोटीन जैसे चने, सोयाबीन, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता इत्यादि व विटामीन सी जैसे नींबू, संतरा, किन्नू, मौसमी, आंवला इत्यादि जरूर लें।

4. तुलसी, नीम, चार-चार पत्ते, गिलोय (टहनी व पत्ते) 10 ग्राम, लौंग-इलाईची 2-2, हल्दी, मुलेठी, अजवायन, सौंठ, सब एक-एक चुटकी, जीरा 5 ग्राम। 300 ग्राम पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक 150 ग्राम ना रह जाए। अब इसे चाय की तरह धीरे-2 पीए। दिन में एक बार। 20 ग्राम गुड़ या शहद डाल सकते हैं।

अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं

‘‘हमारे करोड़ों बच्चों, हम आप सब से (प्रार्थना करते हैं) कहते हैं कि ‘कोरोना’ महाबिमारी से संघर्ष में सरकार जो भी दिशा निर्देश दे, उसका आप सब पूरा-2 पालन करें। हम आप सबसे गुजारिश करते हैं कि चाहे ‘अनलॉक’ है पर आप सब ज्यादा समय अपने घर के अन्दर ही रहें। काम-धन्धे पर या सफर पर जाते समय ‘मास्क’ जरूर लगाएं व एक-दूसरे से 7 फुट की दूरी बनाएं रखें। बाहर से जब आप घर लौटें तो सबसे पहले नहाएं व पहने हुए कपड़े ‘सर्फ’ वाले पानी में डाल दें। नए कपड़े पहन कर अपने परिवार के पास जाएं। अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं।’’

Do not take the corona lightly, take care

मॉस्क जरूर लगाएं

‘‘जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाया करो।  देश व संसार में सुख शान्ति व खुशहाली के दरवाजे खुल जाएं। बाकि प्रभु उसी में खुश रखना जो तेरी रजा है। प्यारे बच्चो, आप सब भी देश की सुख शान्ति के लिए एक दिन (12 या 24 घंटे) का व्रत रखें। एक दिन का राशन भी जरूरतमंदों को दें।’’

 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।