सेमनाला टूटने से खेतों व ढाणियों में भरा पानी, राहत कार्यों में जुटे डेरा श्रद्धालु

डबवाली (मनदीप सिंह/गुरसाहब)। डबवाली क्षेत्र के गांव जोगेवाला में सोमवार सुबह लसाड़ा सेमनाला टूट गया। सेमनाला टूटने के कारण नाले के साथ लगते खेतों व ढाणियों में जलभराव हो गया। जलभराव की सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवार 100 के लगभग सेवादारों सहित मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक सेमनाले में आई दरार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भरने के लिए जुटे हुए थे। साथ ही ग्रामीण भी वहां ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर राहत कार्य में जुटे हुए थे। हालांकि सेमनाल में पानी ज्यादा होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका और पानी जोगेवाला गांव व आसपास ढाणियों में पहुंच गया। सेमनाले के दूषित पानी के कारण आसपास क्षेत्र में बदबू फैल गई।


सेमनाला टूटे जाने की जानकारी मिलने के बाद जिला उपायुक्त अनीश यादव ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम डबवाली राजेश पूनियां, एसडीएम ऐलनाबाद शंभू राठी, अधीक्षक अभियंता आत्मा राम भांभू, कार्यकारी अभियंता नरेश कुमार, एसडीओ संदीप कुमार व सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। उपायुक्त ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी, ट्रैक्टर व अन्य संसाधनों के अलावा सेमनाला की मुरम्मत का कार्य जारी है। अब स्थिति नियंत्रण में है, जल्द ही पानी के बहाव को रोक लिया जाएगा।

उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लसाड़ा नाला के पानी के बहाव को रोकने के लिए पूरी गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इसके साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी लगातार नाले की निगरानी रखें। उपायुक्त ने किसानों से बातचीत की और उन्हें आवश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा नाले की मुरम्मत व निगरानी के कार्य में पूरी सतर्कता बरती जाएगी। वहीं डबवाली एसडीएम राजेश पूनिया ने बताया कि जल्द ही एक सप्ताह के भीतर गांव के खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग और ढाणियों में पानी घुसने की वजह से हुए नुकसान के आंकलन को लेकर स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी।

राहत कार्यों के दौरान डेरा सच्चा सौदा के 45 मैंबर हरियाणा भुवनेश कुमार, 45 मैंबर राकेश कुमार, 45 मैंबर उमेद सिंह, 45 मैंबर मनोज कुमार, 45 मैंबर बहन रूपा इन्सां, ब्लॉक डबवाली के 15 मैंबर मसीतां शिव नारायण इन्सां, 15 मैंबर भूपेन्द्र इन्सां, 15 मैंबर विक्की इन्सां, ब्लॉक भंगीदास गुरबचन इन्सां, सेवादार भारत भूषण, बंटी इन्सां, मनोज कुमार इन्सां, अनूप इन्सां, राकेश बत्तरा इन्सां, धीरा इन्सां, दिलदीप इन्सां मौजूद रहे।

सैकड़ों एकड़ फसल का नुकसान

गांव जोगेवाला के किसानों ने बताया कि गांव की सैकड़ों एकड़ में खड़ी गेहूं व सरसों की फसल में करीब तीन फीट पानी भर गया। जिस कारण उनका भारी नुकसान हुआ है। इससे पूर्व भी कई बार नसाड़ा सेमनाला टूट चुका है। लेकिन प्रशासन व सरकार ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए है।

किसाने बोले: समय पर नहीं की कार्रवाई

ग्रामीणों का आरोप है कि कल सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों को बांध के टूटने की सूचना दी गई थी मगर लापरवाही की वजह से बांध को मजबूत नहीं किया जा सका। जिसकी वजह से पानी का बहाव तेज होने के कारण करीब 40 फीट से भी ज्यादा लंबी दरार पड़ने से पानी करीब तीन फीट तक खेतों में जमा हो गया है। गांव डबवाली से जोगेवाला को जोड़ने वाली सड़क पर भी पानी आने की वजह से आवाजाही पर भी असर पड़ा है। किसानों ने यह भी बताया कि पंजाब की फैक्ट्रियों का पानी हरियाणा में आता है, जिससे नाला ओरवफ्लो होकर गंदा पानी फसलों में घुस जाता है। इससे पहले कई बार ऐसे हो चुका है लेकिन प्रशासन ने इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला।

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभारी हूँ: केवी सिंह

पूर्व विधायक डॉ. केवी सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का सेमनाले में आई दरार भरने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौके पर नहीं पहुंचते तो ज्यादा नुक्सान हो सकता था, उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर डटकर उनका सहयोग किया। सेवादारों ने जिस प्रकार से राहत कार्यों को अंजाम दिया, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।