मालविका सूद ने सब्जी वाला रेहड़ा चलाकर किया प्रचार, दुकान पर बैठकर बेची सब्जियां

मोगा (सच कहूँ न्यूज)। फिल्म अभिनेता सोनू एक बार फिर उस समय चर्चा में आ गए, जब उनकी बहन मालविका सूद सब्जी के रेहड़े पर सोनू सूद को बैठाकर पुरानी सब्जी मंडी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं। वह शहर की पुरानी दाना मंडी के बड़े हिस्से में सब्जी रेहड़े को चलाते हुए गुजरीं तो ये दृश्य हर किसी को प्रभावित करता हुआ दिखा।

सब्जी रेहड़े को उन्होंने जब ब्रेक लगाया तो एक सब्जी की दुकान पर विक्रेता की जगह जाकर बैठ गई, वहीं उनके भाई सोनू सूद भी बैठ गए और कुछ देर सब्जियां बेचीं। फिल्म अभिनेता सोनू सूद व मालविका के इस किरदार को देखकर मंडी में देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई आते-जाते सोनू सूद के साथ फोटो खिंचाने को आतुर दिखा। बाद में सोनू सूद ने मंडी के आढ़तियों के साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उनसे पूछा कि वे मंडी के दुकानदार के रूप में क्या चाहते हैं।
सोनू सूद ने लोगों को बड़े ही प्रभावी अंदाज में ये बताने की कोशिश की कि वे अपने शहर की सेवा करना चाहते हैं। लोगो की दुख-तकलीफों को दूर करना चाहते हैं। इसी सोच के साथ उनकी बहन मालविका राजनीति में आई हैं। शहर के लिए उनके परिवार ने एक बड़ा सपना देखा है। सेवा करते हुए कई बार उन्हें खुद परेशानियों का सामना करना पड़ता था। तभी मालविका ने फैसला लिया कि सरकारी सिस्टम में आकर वे ज्यादा बेहतर सेवा कर पाएंगी, उसी सोच के साथ राजनीति में कूदी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।