बच्चों को किटों में बिस्किट, अमरुद, चॉकलेट, सेब, कुरकरे की किटें वितरित की गई
उकलाना (कुलदीप स्वतंत्र )। परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में उकलाना ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन उकलाना के नामचर्चा घर में किया गया। नामचर्चा की शुरूवात ब्लॉक भंगीदास सुरेंद्र इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोलकर की । डॉ. राणा इन्सां ने धर्म ग्रन्थ में से सतगुरु के पवित्र अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। कविराजों ने परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह के उप्लक्षय में कविराज भाइयों नन्दलाल इन्सां , प्रल्हाद इन्सां , आशीष इन्सां , हरनूर इन्सां , शंकरलाल इन्सां, सुरेश इन्सां ,अमर इन्सां , गुरप्रीत इन्सां, साहिल इन्सां , सतीश इन्सां , शमशेर इन्सां , कुलबीर इन्सां , मास्टर सही राम इंसा,आशीष इन्सां , राममेहर इन्सां ने खुशियों भरे भजन गाकर साध-संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया।
पूज्य गुरु जी के आठवें पत्र की शिक्षाओं पर अमल करते हुए नामचर्चा में 102 जरूरतमंद बच्चों को किट वितरित की गई। ब्लॉक भंगीदास सुरेंद्र इन्सां ने कहा की ये सभी किटें पूज्य गुरु जी के आठवें पत्र 138 मानवता भलाई के कार्य के अनुसार ब्लॉक की साध-संगत द्वारा वितरित की जा रही हैं । पूज्य गुरु जी द्वारा भेजी गई चिठ्ठी में गरीब बच्चों की सार-संभाल का जिक्र किया गया था। पुज्य गुरु जी द्वारा भेजे गए आठवें पत्र की शिक्षाओं पर अमल करते हुए आज अति जरूरतमंद बच्चों को 102 किटें वितरित की गई हैं । इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास सुरेंद्र इन्सां , 45 मेंबर कृष्ण इन्सां , नरेश इन्सां15 मेंबर , डॉ. राणा इन्सां 15 मेंबर, सूबे सिंह इन्सां 15 मेंबर , धर्मबीर इन्सां , मास्टर सहीराम इन्सां, सुजान बहन सरोज इन्सां, लक्खो इन्सां, अमरजीत कोर इन्सां, बलबीर इन्सां व समस्त साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।