सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव वाली सहारनपुर जिले की सातों सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया को पूरा करने के बाद जिले की 07 विधान सभा सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुये बताया कि बेहट सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के उमर अली खान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नरेश सैनी, कांग्रेस से पूनम कंम्बोज और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के रईस मलिक के अलावा आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार तथा अन्य अभ्यर्थियों के तहत निदर्लीय अली खान, मोहम्मद इकराम, धर्मपाल सिंह के नामांकन वैध पाये गये हैं।
इसके अलावा नकुड सीट पर सपा के डा. धर्म सिंह सैनी, भाजपा के मुकेश चौधरी, कांग्रेस के रणधीर सिंह और बसपा के साहिल खान के अलावा एआईएमआईएम से रिजवाना और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से सोनू कुमार सहित एक निर्दलीय का नामांकन स्वीकार हुआ है। सहारनपुर नगर सीट पर सपा से संजय गर्ग, भाजपा से राजीव गुंबर, कांग्रेस से सुखविन्दर कौर और बसपा से मनीष के अलावा अन्य पंजीकृत दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि सहारनपुर सीट पर सपा से आशु मलिक, भाजपा से जगपाल सिंह, कांग्रेस से संदीप कुमार और बसपा से अजब सिंह के अलावा एआईएमआईएम से मरगूब सहित अन्य उम्मीदवारों के पर्चे सही पाये गये हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।