अवतार दिवस की खुशी में धूमधाम से मनाया भंडारा
-
भजनों के माध्यम से कविराजों ने सतगुरु की महिमा का किया बखान
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार दिवस की खुशी में ब्लॉक हनुमानगढ़ की साध-संगत की ओर से शनिवार को जंक्शन में बाइपास स्थित नामचर्चा घर में भंडारा धूमधाम से मनाया गया। नामचर्चा में ब्लॉक के शहरों व गांवों से काफी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से भेजी गई आठवीं चिट्ठी का वाचन किया गया।(Needy Families)
इससे पहले भंडारे की स्पेशल नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गिरधारी लाल इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। कविराज प्रेम इन्सां, राजन इन्सां, अर्जुन इन्सां, कपिल इन्सां, शुभम इन्सां, अमित इन्सां, गुरप्रीत इन्सां ने भजनों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का बखान किया। डेरा सच्चा सौदा सरसा दरबार से आए जिम्मेवारों ने सम्पूर्णसिंह इन्सां, गुरजंट सिंह इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां ने साध-संगत को जहां अधिकाधिक मानवता भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से शुरू किए गए मानवता भलाई के कार्यों में शामिल 137वें कार्य मास्क वितरण व कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए जागरूक करने के साथ 138वें कार्य के तहत जरूरतमंद परिवारों(Needy Families) के बच्चों को खिलौने व खाद्य सामग्री वितरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि साध-संगत पूज्य गुरुजी की रहनुमाई में जरूरतमंद परिवारों के बच्चों का सहारा बने। स्पेशल नामचर्चा में दरबार से आए जिम्मेवारों के अलावा ब्लॉक जिम्मेवार, विभिन्न समितियों के सेवादार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत मौजूद रही।
आज बच्चों को बांटी जाएंगी किट
हनुमानगढ़ ब्लॉक की आगामी नामचर्चा रविवार को अबोहर मार्ग स्थित गांव रोड़ांवाली में बस स्टैंड के नजदीक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 2 बजे शुरू होगी। ब्लॉक भंगीदास गिरधारी लाल इन्सां ने बताया कि नामचर्चा के लिए हनुमानगढ़ टाउन में कॉलेज फाटक से दोपहर 1 बजे बसें रवाना होंगी जो रूपनगर से होती हुई गांव रोड़ांवाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरुजी की ओर से शुरू किए गए मानवता भलाई के 138वें कार्य के तहत जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को खिलौने व खाद्य सामग्री की किट बांटी जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।