अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण 5,000 उड़ानें रद्द

Damascus
Damascus: सीरियाई सैन्य ठिकानों पर इजरायली हवाई हमले, 15 मरे

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के पूर्वी तट पर बर्फीले तूफान के कारण अधिकारियों ने 5,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। वेबसाइट फ्लाइटअवेयरडॉटकॉम ने यह जानकारी दी। वेबसाइट ने शुक्रवार शाम कहा कि अमेरिका के भीतर या उसके बाहर शनिवार की कुल 3,109 उड़ानें, रविवार के लिए 600 उड़ानें तथा आज लगभग 1,300 उड़ानें रद्द की जा रही हैं। देश में 700 से अधिक उड़ानें न्यूयॉर्क के जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रद्द की गयी। जो कि सबसे अधिक हैं।

न्यूयॉर्क के दो अन्य हवाई अड्डों लागार्डिया और नेवार्क ने 500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं। बोस्टन के लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने लगभग 600 उड़ानों को रद्द करने की सूचना दी है। ‘केनन’ नामक एक शीतकालीन बर्फीले तूफान के पूर्वी तट के कुछ हिस्सों में भारी हिमपात और तेज हवाओं के साथ टकराने की आशंका है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि न्यूयॉर्क सिटी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र सहित पूर्वी तट के कुछ क्षेत्रों में छह इंच तक हिमपात हो सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।