ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू…पर शानदार देशक्ति कोरियोग्राफी देखकर दर्शक हुए दंग
-
मुख्यातिथि ने स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां व टुकड़ी को ट्राफी देकर किया सम्मानित
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में मनाए गए 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में एक बार फिर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल(Shah Satnam Ji Girls School) की छात्राओं ने सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मार्च पास्ट व परेड में श्रुति के नेतृत्व में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की गर्ल्स गाइड टुकड़ी ने कदम से कदम मिलाते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। वहीं संस्थान की छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक कोरियोग्राफी की प्रस्तुति देकर स्टेडियम को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया।
छात्राओं ने ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू… पर शानदार कोरियोग्राफी की प्रस्तुति देकर सभी को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। वहीं कोरियोग्राफी के बीच में छात्राओं द्वारा किए गए स्टंट देखकर हर कोई हैरान था। परेड में शाह सतनाम जी गर्ल्स(Shah Satnam Ji Girls School) गाइड की टुकड़ी जिला स्तर पर द्वितीय स्थान पर रही। जिसके लिए समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, जिला उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन सहित अन्य मेहमानों ने स्कूल प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां, टुकड़ी इंचार्ज श्रुति को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।