लखनऊ (एजेंसी)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीरवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये पहले चरण के मतदान वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाह वीरवार को सुबह 11:15 बजे वृन्दावन पहुंच कर बांके बिहारी जी मंदिर में पहुंचेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:10 बजे वह मथुरा में गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा विद्या मंदिर में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 01:25 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बैठक करेंगे।
शाह दिन में 03:05 बजे गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में स्थित सतोहा गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद सायं 04:15 बजे वह दादरी विधानसभा के तुगलपुर गांव में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। शाह सायं 05:15 बजे दादरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 01:00 बजे गाजियाबाद के मोदीनगर में सीकरी महामाया मंदिर में पहुचेंगे। इसके पश्चात दोपहर 01:25 बजे वह मोदीनगर में एबीएस गार्डन में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद कर मोदीनगर में घर-घर जनसंपर्क करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वीरवार को बिजनौर में सुबह 11:00 बजे काकरान वाटिका तथा दोपहर 12:30 बजे नजीमाबाद में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके पश्चात वह धामपुर में घर-घर जनसंपर्क करेंगे। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हापुड़ में और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मेरठ जिले में किठौर और मेरठ शहर में जनसंपर्क करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।