कैथल (सच कहूँ न्यूज)। शिक्षा विभाग ने हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान जेबीटी अध्यापक विजेंद्र कुमार तथा जगदेव शास्त्री को सस्पेंड कर दिया है। निदेशक मौलिक शिक्षा निदेशालय पंचकुला के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी कैथल ने इस संबंध में आदेश जारी किए। विजेंद्र कुमार वर्तमान में कुतुबपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जेबीटी अध्यापक तथा जयदेव शास्त्री राजकीय स्कूल जाखौली में संस्कृत अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। सस्पेंशन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कलायत बनाया है ओर उन्हें आगामी आदेशों तक बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के हैड क्वार्टर न छोड़ने के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार व विभाग के इस कार्रवाई का हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ में गहरा रोष है। अध्यापक यूनियन के नेताओं ने इसे रंजिशन मामला करार दिया है।
क्या था मामला
सिविल लाइन पुलिस में 1 जुलाई 2021 को दर्ज एफआईआर में उपायुक्त निवास पर पुलिस ड्यूटी पर कार्यरत इएएसआई ईश्वर सिंह ने आरोप लगाया था कि 1 जुलाई 2021 की रात को जयदेव, जयपाल, शमशेर, सतीश चहल व अन्य सहित करीब 40 व्यक्ति जो स्वयं को जनकपुरी कॉलोनी व फ्रेंड्स कालोनी का बता रहे थे, ने उनकी कॉलोनी में बिजली न होने को लेकर उपायुक्त निवास के सामने नारेबाजी की। उन्होंने रात के समय गेट खुलवाने के लिए जबरदस्ती धक्के मारे तथा हाथापाई करते हुए सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाते हुए डीसी आवास में जबरन घुसने का प्रयास किया। बाद में उनका शोर सुनकर एसडीएम आए तथा उन्हें समझा-बुझाकर भेज दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।