चंडीगढ़ l पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर कोहरा तथा कोल्ड डे का प्रकोप रहा । दिन में धूप खेलने से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली । अगले दो दिन बारिश(Rain) की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पंंजाब में अगले दो दिन ज्यादातर स्थानों पर बारिश(Rain) की संभावना है तथा हरियाणा में भी बारिश का मौसम रहने के आसार हैं । कहीं कहीं भारी बारिश, गर्जन ओले और तेेज हवायें चलने की संभावना है।
चंडीगढ़ में पारा छह डिग्री रहा । पंजाब में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई तथा अमृतसर 10 डिग्री, लुधियाना आठ डिग्री, पटियाला छह डिग्री , फरीदकोट 10 डिग्री , मुक्तसर 10 डिग्री ,बठिंडा सात डिग्री रहा । हरियाणा में अंबाला सात डिग्री, हिसार छह डिग्री , करनाल सात डिग्री , नारनौल तथा सिरसा आठ डिग्री , पंचकूला छह डिग्री और रोहतक नौ डिग्री रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।