हिसार/नारनौंद(सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। सामाजिक भलाई के कार्यों में विश्व विख्यात सामाजिक संस्था डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने वीरवार को अपने 137वें मानवता भलाई के कार्य के तहत वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए जहां मास्क बाटे। वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जांबाजों ने अपने-अपने कार्यालयों में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्पेशल वैक्सीनेशन अभियान चलाया। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का सिर्फ एक ही मकसद है कि देश में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित ना रहे। यदि कोई व्यक्ति संक्रमित हो भी गया है तो वह समय पर उपचार लेकर स्वस्थ रहे। हालांकि यह अभियान डेरा सच्चा सौदा सिरसा का था। लेकिन वीरवार को जैसे ही अभियान आगे बढ़ता गया। समाज के लोग इस अभियान से जुड़ते गए। सभी ने मुक्त कंठ से इस अभियान की प्रशंसा की।
नारनौंद। मानवता भलाई के कार्यों को लेकर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का कोई तोल नहीं है। वो हर क्षेत्र में नि:स्वार्थ भावना से इन्सांनियत की सेवा में समर्पित दिखाई देंगे। उक्त शब्द नारनौंद थाना प्रभारी ने डेरा अनुयायियों द्वारा चलाए गए ‘सुरक्षा हटी-दुर्घटना घटी’ के तहत मास्क बांटने के अभियान की शुरुआत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी डेरा प्रेमी हम सबके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और वो कोविड काल के शुरुआती दौर से ही प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।
पेटवाड़ निवासी करतार ने बताया कि डेरा प्रेमियों का प्रत्येक अभियान लोगों को जागरुक करने वाला होता है। हमें इनके अभियानों से शिक्षा प्राप्त कर अपने आसपास इस तरह के काम करते रहना चाहिए। प्रमुख समाजसेवी मास्टर बिशनलाल गौतम ने कहा कि वो आज तक डेरा सच्चा सौदा सिरसा नहीं गए। लेकिन डेरे द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान दिल्ली में देखने का मौका मिला था। जो बहुत ही सहरानीय कदम है। उन्होंने बताया कि अखबारों के माध्यम से डेरे द्वारा चलाए जा रहे पौधा रोपण, रक्तदान, नेत्रदान, मरणोपरांत शरीर दान जैसी अनेक मुहिमें पढ़ने को मिली। लेकिन नारनौंद जैसे छोटे से कस्बे में मास्क बांटने का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लगा। इस अवसर पर धीरज इन्सां, धारा सिंह इन्सां, गोविंद इन्सां ,राजू इन्सां, अजय पाल इन्सां, कमला इन्सां, शुकुंतला इन्सां, सुनहरी इन्सां, रमन इन्सां, संतोष ुुइन्सां इत्यादि मौजूद थे।
नारनौंद प्रैस क्लब के प्रधान सचिव मान ने बताया कि वो आज तक डेरा सच्चा सौदा से नहीं जुड़ा। लेकिन डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के हिसार के सफाई अभियान में कवरेज करने देखने को मिला था कि एक जहाज की पायलेट आई और आते ही ड्रेस बदलकर सीवरेज की सफाई के लिए उसके अंदर घुस गई। उन्होंने कहा कि हमारे देश के अन्य किसी भी संस्था के सेवादारों में ऐसी सेवा भावना कभी देखने को नहीं मिली।
बुजुर्ग समिति के जिम्मेदार धारा सिंह इन्सां व पूर्व ब्लाक भंगीदास गोविंद इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के सातवें शाही पत्र में किए वचनों पर अमल करते हुए नारनौंद की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों ने लोगों को मास्क बांटे और मास्क लगाने के लिए जागरुक किया। ताकि कोरोना की तीसरी लहर को आने से पहले ही रोका जा सके।
सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान ने कहा कि उसके परिवार में कोई भी किसी डेरे से नहीं जुड़ा हुआ है। लेकिन खाप पंचायतों में अक्सर सुनने को मिलता है कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरुजी सैकड़ों मानवता भलाई के कार्य कर समाज को जागरुक करने में लगे हुए हैं और उनके अनुयायी सेवा के हर क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। समाज में फैली बुराइयों के प्रति खापें समाज को जागरुक करने में वर्षों से लगी हुई हैं और डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भी इसमें आहुति डाल रहे हैं। आज नारनौंद में इनको मास्क बांटते देखा तो वो सुनी हुई बातें ताजा हो गईं। जो कि बहुत ही सहरानीय कदम है।
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रो. रामभक्त ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के सेवादारों को निष्पक्ष तरीके से सेवा करते हुए वो वर्षों से देखते आ रहे हैं। जो कि काबिले तारीफ है। मैं कॉलेज में युवाओं को दुनियावी शिक्षा देता था तो डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरुजी समाज में फैली हुई बुराईयों के प्रति लोगों को समाज सेवा की पाठशाला चला रहे हैं। क्योंकि सच्चे संतों से हमें अच्छी शिक्षा मिलती है और हमें नि:स्वार्थ दी जाने वाली शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।