अमेरिका में 95 लाख बच्चों को कोरोना, महामारी से बचने के लिए पूज्य गुरु जी ने किए वचन

Coronavirus

भारत में कोरोना के 3 लाख के पार नए केस

वाशिंग्टन(एजेंसी)। अमेरिका में कोविड-19 महामारी की शुरूआत से करीब 95 लाख बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिकन अकेडमी आॅफ पीडियाट्रिक्स (आप) और चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल एसोसियेशन के अनुसार बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामलों में नाटकीय उछाल आया है। मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 13 जनवरी तक देश भर में कुल 94,52,491 बच्चे कोविड-19 संक्रमित हो चुके थे।

दूसरे शब्दों में, कुल कोरोना मामलों में से 17.8 प्रतिशत बच्चे थे। जनसंख्या में प्रति 1,00,000 बच्चों में 12,559 संक्रमण दर्ज किये गए। ‘आप’ के अनुसार 13 जनवरी को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में लगभग 10 लाख बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। यह पिछली सर्दियों के कोरोना पीक से चार गुना अधिक मामले हैं। यह अमेरिका में लगातार 23वें सप्ताह है जब बच्चों में कोविड-19 मामले एक लाख से ऊपर हैं। आप के अनुसार, सितंबर के पहले सप्ताह से अब तक 44 लाख से अधिक बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

बच्चों के स्वास्थ्य पर महामारी का तत्काल प्रभाव पड़ रहा है

रिपोर्ट में आप ने कहा,‘नए वेरिएंट की गंभीरता और संभावित दीर्घकालिक प्रभावों का आकलन करने के लिए आयु-विशिष्ट आंकड़े इकट्ठा करने की आवश्यकता है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘यह पहचानना जरूरी है कि बच्चों के स्वास्थ्य पर महामारी का तत्काल प्रभाव पड़ रहा है। हमें महत्वपूर्ण रूप से इस पीढ़ी के बच्चों और युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण पर महामारी के लंबे समय तक चलने वाले प्रभावों की पहचान करने और उन्हें संबोधित करने की आवश्यकता है।

कोरोना अपडेट भारत राज्य

तमिलनाडु: कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से तीसरे स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 9,490 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,70,661 हो गयी है और इस अवधि में 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,073 तक पहुंच गया है। राज्य में 17,456 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 28,06,501 हो गयी है।

केरल: कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से चौथे स्थान पर है। राज्य में उक्त अवधि में 25,890 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,69,109 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 134 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,160 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 52,44,206 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से पांचवें स्थान पर है। राज्य में 4009 सक्रिय मामले घटने के बाद कुल संख्या घटकर 151702 रह गयी हैं तथा 38 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20,193 हो गया है। राज्य में अभी तक 1757066 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: कोरोना के 2876 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या एक लाख से नीचे 98,238 रह गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 17,60,800 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,990 तक पहुंच गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: पिछले छह दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2830 सक्रिय मामले कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 75282 रह गई हैं, जबकि 16,580 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 16,47,224 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 35 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,460 हो गया है।

आंध्र प्रदेश: भी कोरोना सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 8,827 मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 44,935 हो गयी हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,67,984 हो गयी है। इस दौरोन आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14522 पर बरकरार रही।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 1781 बढ़कर 24,253 हो गए हैं जबकि इस दौरान तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,065 हो गया है। वहीं 6,89,878 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम: पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले बढ़कर 9075 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,46,403 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 576 हो गया है।

राजस्थान: कोरोना के 5173 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 74,561 रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,86,412 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9031 हो गया।

आडिशा: कोरोना के 4816 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 78,038 रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 10,80,562 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8494 हो गया।

छत्तीसगढ़: कोरोना के 252 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 32,021 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 10,29,826 हो गयी है तथा इस दौरान कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13682 हो गया।

पंजाब: कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 45,505 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 6,22,313 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,846 हो गया है।

गुजरात: सक्रिय मामले बढ़कर 90,726 हो गये हैं तथा अब तक 8,76,166 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10,186 तक पहुंच गया है।

बिहार: 3403 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 30482 रह गयी है। राज्य में अब तक 7,56,629 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,156 हो गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड: कोरोना सक्रिय मामले 2342 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 22962 तक पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 3,51,715 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7456 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है। पर्वतीय राज्य में 22 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद किया गया है और आॅनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।

पूज्य गुरु जी ने कोरोना को लेकर बढ़ाया कदम

  • दो नए मानवता भलाई कार्यों की सौगात

कोरोना महामारी के बीच पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने चिट्ठी के माध्यम से साध-संगत को जागरूक किया और लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। पूज्य गुरू जी ने कोरोना से संबंधित दो नए कार्य भी मानवता भलाई कार्यों में जोड़कर साध-संगत को मानवता की सेवा के नए अवसर भी प्रदान किए। पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, ‘हमारे प्यारे बच्चों, हमने कोरोना की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ लगवा ली है और हम चाहते हैं कि हमारे ‘करोड़ों’ बच्चे, जिन्होेंने अभी तक ’वैक्सीन’ नहीं लगाई वो लगवा लें। इस कार्य को मानवता भलाई के 136वें कार्य के रूप में निम्न प्रण करें:-‘सारे कोरोना वैक्सीन लगवाऐंगे व दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे व लगवाएंगे’ अपने हाथ खड़े करें, नारा लगाएं, सतगुरु आपको बहुत-2 खुशियां दें। आशीर्वाद। 137वां कार्य ‘मास्क लगाएंगे, लगवाएंगे व जरूरतमंदों को फ्री में मास्क देंगे व 7 फुट की दूरी बनाके रखेंगे। नारा, आशीर्वाद

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरू जी के वचन

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा देश व समाजहित की दिशा में अनेकों कदम उठाएं हैं। देश पर जब-जब प्राकृतिक आपदा आई पूज्य गुरु जी ने हर संभव मद्द पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। पिछले वर्ष अप्रैल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भी डॉ. एमएसजी ने ‘रूहानी पत्र’ भेजकर करोड़ों श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया था । पूज्य गुरु जी के ‘रूहानी पत्रों’ में भेजे गए पावन संदेश के कुछ अंश।

सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट करें प्राणायाम

आप सबको पता ही है कि कोरोना महा बिमारी चल रही है, इससे प्रभु सबको बचाएं इसके लिए मैं प्रभु से सुबह-शाम प्रार्थना करता रहता हूँ। सरकार जो भी निर्देश दे आप सबने उसे पूरा-2 मानना है और पूरा-2 सहयोग देना है। इस बिमारी से बचने के लिए, मैं आपको कुछ सुझाव दे रहा हूँ:-

1. सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट प्राणायाम के साथ मालिक का नाम जरूर जपा करें।

2. साबुन से दोनों हाथों पर झाग बनाके, एक-दूसरी हथेली पर ‘खाज’ करें ताकि नाखुन पूरी तरह साफ हो जाए।

Coronavirus

3. घरेलू प्रोटीन जैसे चने, सोयाबीन, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता इत्यादि व विटामीन सी जैसे नींबू, संतरा, किन्नू, मौसमी, आंवला इत्यादि जरूर लें।

4. तुलसी, नीम, चार-चार पत्ते, गिलोय (टहनी व पत्ते) 10 ग्राम, लौंग-इलाईची 2-2, हल्दी, मुलेठी, अजवायन, सौंठ, सब एक-एक चुटकी, जीरा 5 ग्राम। 300 ग्राम पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक 150 ग्राम ना रह जाए। अब इसे चाय की तरह धीरे-2 पीए। दिन में एक बार। 20 ग्राम गुड़ या शहद डाल सकते हैं।

अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं

‘‘हमारे करोड़ों बच्चों, हम आप सब से (प्रार्थना करते हैं) कहते हैं कि ‘कोरोना’ महाबिमारी से संघर्ष में सरकार जो भी दिशा निर्देश दे, उसका आप सब पूरा-2 पालन करें। हम आप सबसे गुजारिश करते हैं कि चाहे ‘अनलॉक’ है पर आप सब ज्यादा समय अपने घर के अन्दर ही रहें। काम-धन्धे पर या सफर पर जाते समय ‘मास्क’ जरूर लगाएं व एक-दूसरे से 7 फुट की दूरी बनाएं रखें। बाहर से जब आप घर लौटें तो सबसे पहले नहाएं व पहने हुए कपड़े ‘सर्फ’ वाले पानी में डाल दें। नए कपड़े पहन कर अपने परिवार के पास जाएं। अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं।’’

Do not take the corona lightly, take care

मॉस्क जरूर लगाएं

‘‘जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाया करो। देश व संसार में सुख शान्ति व खुशहाली के दरवाजे खुल जाएं। बाकि प्रभु उसी में खुश रखना जो तेरी रजा है। प्यारे बच्चो, आप सब भी देश की सुख शान्ति के लिए एक दिन (12 या 24 घंटे) का व्रत रखें। एक दिन का राशन भी जरूरतमंदों को दें।’’

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।