श्री खुशालदास विश्वविद्यालय विधि विभाग की ओर से पैरासेलिंग का आयोजन
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। श्री खुशालदास विश्वविद्यालय(Sri Khushaldas University) विधि विभाग की ओर से हनुमानगढ के इतिहास में पहली बार पैरासेलिंग का आयोजन एनएएफ के निर्देशक मनोज कुमार की टीम के निर्देशन में मंगलवार को किया गया। इस आयोजन की शुरूआत उपखण्ड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग की ओर से प्रथम उड़ान भरकर की गई। इस पूरे आयोजन के दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पैरासेलिंग का आनन्द लिया गया। पैरासेलिंग की ऊंचाई लगभग 100 फीट तक रखते हुए लेंडिग करवाई गई।
विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी उत्साह के साथ हवा में उड़ान भरी। विश्वविद्यालय में विधि विभाग की ओर से निरंतर इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में साहसिक गतिविधि पैरासेलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान न केवल प्रतिभागियों ने बल्कि दर्शकों ने भी हवा में करतब देख दांतों तले उंगली दबा ली। इस कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु गोबिंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, कुलाधिपति दिनेश जुनेजा, कुलपति प्रो. एसके दास, प्रशासक सीएस राघव, डॉ. अरुण अग्रवाल, विधि विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम मेहरा, इन्द्रसेन बुगालिया, सुनील बिरट, रजनीश बिश्नोई, अधिवक्ता हरीश जोशी, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
श्री गुरु गोबिंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के उत्साह को बढ़ाते हैं व मानसिक रूप से निर्भय बनाते हैं। विश्वविद्यालय का विधि विभाग निरंतर रूप से विद्यार्थियों को शैक्षणिक व अन्य आयोजनों के जरिए भविष्य की चुनौतियों के लिए सम्पूर्ण रूप से प्रोत्साहित कर रहा है। विधि विभाग के छात्र-छात्राओं की ओर से इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया गया। इस मौके पर डॉ. गरिमा बंसल, डॉ. प्रेरणा पारीक, डॉ. मनोज लता सिंह, डॉ. संजय कुमार जिन्दल, डॉ. अखिलेश कुमार सिंह, डॉ. दीपक पाण्डे, डॉ. सत्यनारायण नाई आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।