बैंक खातों में लग सकती है सेंध
-
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं की जा रही कॉल
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। देशभर में 10 जनवरी से शुरू हुए बूस्टर डोज अभियान के साथ ही साइबर ठगों ने ठगी का अब नया तरीका अपनाया है। साइबर ठग लोगों को फोन(Fake Phone Calls) कर कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के लिए टीके का बूस्टर डोज लगवाने का झांसा दे रहे हैं।
ठग पंजीकरण कराने के लिए मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजते हैं। यह ओटीपी बताते ही खाते से पैसे निकाल लिए जा रहे हैं। ऐसे में सभी जिलावासियों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। देश के अन्य हिस्सों में कोविड19 की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे वेक्सीनेशन अभियान के नाम पर लोगों के साथ साइबर फ्रॉड(Fake Phone Calls) कर उनको आर्थिक चपत लगाई जा रही है। वर्तमान में गुरुग्राम जिला में अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी हम सभी को एहतियातन सतर्क रहने की जरूरत है।
सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि साइबर ठग ई मेल, मैसेज भेजकर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए बूस्टर डोज की सलाह दे रहे हैं। इसके लिए बूस्टर डोज के रजिस्ट्रेशन का लिंक भेजा जाता है। फिर आपकी डिटेल भरवाकर लिक को क्लिक और ओटीपी शेयर करने को कहते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।