दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए होगी ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दसवीं व बारहवीं कक्षा के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब इन विद्यार्थियों के लिए अन्य प्रदेशों की भांति हरियाणा में भी परीक्षा के दौरान उनके ठहरने व खाने-पीने का प्रबंध किया जाएगा। ताकि दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान कोई परेशानी न झेलनी पड़े। जिसको लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रदेश के सभी जिला परियोजना अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गये हैं। इसमें कहा गया है कि दिव्यांग विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुरूप रियायतों को लेकर संवेदनशील है। राइट्स आफ पर्संस विथ डिसएबिलिटिज एक्ट 2016 और लिखित परीक्षाओं के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को सुविधा मिलनी चाहिए।
इस परीक्षा सत्र से मिलेगी सुविधा
समग्र शिक्षा अभियान के सहायक जिला परियोजना समन्वयक गोपाल कृष्ण शुक्ला ने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में ही बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए न तो स्कूल और न ही विद्यार्थी इन सुविधाओं के बारे में जानते हैं। सुविधाओं को लेने के लिए विद्यार्थियों को बताया जााएगा। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा से पहले अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। वहीं परीक्षा केंद्र में तैनात होने वाले अध्यापकों को दिव्यांग विद्यार्थियों को सुविधा देने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। जिससे परीक्षा के दौरान दिव्यांग विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न झेलनी पड़े। इसके लिए इसी सत्र से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान दिव्यांग विद्यार्थियों को सुविधा दी जाएगी।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में ठहरने व खाने की व्यवस्था करनी होगी। जिससे दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान कोई परेशानी न झेलनी पड़े। इसके लिए आदेश मिले हैं। भविष्य में होने वाली परीक्षा के दौरान दिव्यांग विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी।
– बूटाराम, जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।