रादौर (सच कहूँ/लाजपतराय)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए ब्लॉक रादौर के यूथ वेल्फेयर फैडरेशन के सेवादारों ने सड़कों पर घुमते बेसहारा गौवंश के गले में रिफलेक्टर पट्टी बांधी व सींगों पर टेप लगाए ताकि अंधेरे व धुंध के कारण इन गौवंश के सड़कों पर बैठने से होने वाली दुर्घटना न हो सके । यूथ वेलफेयर फैडरेशन ब्लाक रादौर के मैंबर प्रेमी पंकज इन्सां, इन्द्रजीत इन्सां, बलजीत इन्सां, अमन इन्सां, अनुज इन्सां, लवली इन्सां, एलव इन्सां, गुरदीप इन्सां, गुलशन इन्सां, अक्षित इन्सां, कमल इन्सां व नरेन्द्र इन्सां सहित सेवादारों ने कस्बे के कई स्थानों पर सड़क के बीच बैठे वे खड़े गौवंश को रिफलेक्टर पट्टी बांधी व सीगों को टेप लगाई।
उन्होंने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए यूथ वेलफेयर फैडरेशन के मैंबर अपने-अपने शहर में इन गौवश्ां को रिफलेक्टर पट्टी बांधते हैं ताकि रोड़ पर बैठे या खडेÞ इन गौंवशों के बारे में वाहन चालकों को इन पटिट्यों की मदद से पता चल सके। उन्होंने बताया कि कई बार इन पशुओं के कारण बड़े हादसे हो जाते हैं, वहीं गौंवश को भी काफी चोटे लग जाती हैं। इसलिए रिफलैक्टर बांधने से जहां धुंध व अंधेरें में दुर्घटना टलेगी, वहीं दुर्घटना में गौवंश को होने वाला नुकसान भी नहीं होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।