ओटावा। कनाडा ने गंभीर बीमारी के बढ़ते जोखिम के मद्देनजर व्यस्कों के लिए फाइजर की एंटी-कोविड गोली ‘पैक्सलोविड’ के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। कनाडा के स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक त्वरित समीक्षा के बाद ‘पैक्सलोविड’ के इस्तेमाल की यह कहते हुए मंजूरी दी गयी है कि इसकी सुरक्षा और प्रभावशीलता की निगरानी जारी रहेगी। बयान में यह भी कहा गया है कि ‘पैक्सलोविड’ सहित कोई भी दवा टीकाकरण का विकल्प नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।