‘‘साध-संगत राजनीतिक विंग के फैसले पर एकजुट होकर करेंगे मतदान’’

Announcement, Gujarat Elections, BJP, Narendra Modi, Congress

साध-संगत राजनीतिक विंग के फैसले को दिल से करेगी स्वीकार

चुनावों के दौरान एकजुट होकर करेंगे मतदान : राजेश बिट्टू

25 मैंबर ब्लॉक सुनाम राजेश बिट्टू इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरू जी द्वारा चलाए जा रहे 137 मानवता भलाई के कार्य बढ़चढ़ कर रही है। उन्होंने कहा कि साध-संगत द्वारा ‘एक साध-संगत राजनीतिक विंग’ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनावों में जो भी राजनीतिक विंग फैसला करेगा, उसके लिए साध-संगत पूरी तरह से एकजुट है और उस फैसले पर फूल चढ़ाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

चुनावों के समय किया जाएगा विचार : अमरेन्द्र बब्बी

25 मैंबर ब्लॉक सुनाम अमरेन्द्र बब्बी इन्सां ने कहा कि डेरा श्रद्धालु सभी धर्मों का सत्कार करते हैं और दिल से मानते हैं लेकिन बेअदबी जैसे झूठे मामले दर्ज करवाकर जुल्म की हद ही कर दी है। यह दर्द हमारे दिलों में है। पुलिस ने असली दोषियों को पकड़ने की बजाय डेरा प्रेमियों को साजिश के तहत मामले दर्ज कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जुल्म की हद इसके अधिक क्या हो सकती है कि पूज्य गुरू जी, जिन्होंने हमें सभी धर्मों के साथ प्यार और सत्कार करना सिखाया। उन पर बेअदबी का झूठा मामला दर्ज कर दिया। चुनावों के समय यह जरूर देखा जाएगा कि आखिर इसके पीछे कौन है?

जो भी फैसला होगा, उसे पूरी तरह स्वीकार किया जाएगा : जसपाल इन्सां

15 मैंबर जिम्मेवार ब्लॉक सुनाम जसपाल इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत में एकजुटता बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि साध-संगत की ओर से जो राजनीतिक विंग बनाया गया है, उस फैसले पर मोहर लगाने के लिए साध-संगत में पूरा उत्साह है। राजनीतिक विंंग जो भी फैसला लेगा, उसे साध-संगत दिल से स्वीकार करेगी। उन्होंने कहा कि साध-संगत पहले भी एक थी और अभी भी एक है और आने वाले समय में भी एकजुट ही रहेगी। उन्होंने कहा कि वह ब्लॉक के जिम्मेवार होने के नाते यह विश्वास दिलाते हैं कि राजनीतिक विंग के फैसले पर साध-संगत द्वारा पूर्ण तौर फूल चढ़ाए जाएंगे।

राजनीति विंग फैसले के साथ साध-संगत चट्टान बनकर खड़ी होगी : छहबर इन्सां

सुनाम ब्लॉक के भंगीदास छहबर इन्सां ने कहा कि साध-संगत द्वारा राजनीति विंग बनाया गया है, जिसके फैसले पर पहले भी साध-संगत एकजुटता देती आई है और आगे भी यह ऐसे ही बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि राजनीति विंग साध-संगत की तरफ से ही बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अब जो भी साध-संगत और राजनीतिक विंग को फैसला होगा, उस पर सुनाम ब्लॉक की साध-संगत चट्टान बनकर खड़ी रहेगी और एकजुटता का सुबूत देगी। उन्होंने कहा कि साध-संगत की एकता बरकरार है और इसी तरह बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि साध-संगत अच्छे-बुरे को अच्छे से समझती है। डेरा श्रद्धालुओं पर जो भी झूठे केस बनाए गए हैं, उस पर अच्छे से विचार किया जाएगा।

साध-संगत ने हमेशा एकता का सुबूत दिया : सोहणा

ब्लॉक शेरपुर के जिम्मेवार 15 मैंबर जगदेव सिंह सोहणा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हमेशा एक है। चाहे वह मानवता भलाई के कार्य हों, चाहे किसी तरह का अन्य फैसला हो, साध-संगत ने हमेशा एकता का सुबूत दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विंग अगर Ñचुनावों के अन्दर कोई फैसला लेता है, तो साध-संगत एकजुट होकर राजनीतिक विंग के फैसले के साथ खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि बेगुनाह डेरा श्रद्धालुओं को बेअदबी के झूठे केसों में फंसाने के लिए पुलिस ने जिस तरह की मनघंड़त कहानियां बनाई है, वह बेहद दुखदायी है। यह सब कुछ राजनीतिक शह पर हुआ है। इन बातों पर जरूर विचार किया जाएगा।

राजनीतिक विंग के फैसले पर पूर्ण एकता का सुबूत देगी : डॉ. सोनी

कस्बा शेरपुर के शहरी भंगीदास डॉ. सुखदेव सिंह सोनी इन्सां ने कहा कि साध-संगत हमेशा मानवता भलाई के काम एकजुट होकर करती है और करती रहेगी। साध-संगत में हमेशा ही प्यार और एकता कायम रही है। आगे जो भी चुनावों को लेकर राजनीतिक विंग फैसला करेगा, साध-संगत उस पर एकता का सुबूत देते हुए खरी उतरेगी।

साध-संगत हमेशा एकजुट : जगदेव कुमार रोड़ी के

ब्लॉक शेरपुर के 25 मैंबर जगदेव कुमार रोड़ी ने कहा कि साध-संगत हमेशा एकजुट थी और हमेशा ही एकजुट रहेगी। उन्होंने कहा कि साध-संगत की ओर से 137 मानवता भलाई के कार्य बढ़चढ़ कर किए जा रहे हैं। साध-संगत ने हमेशा एकता का सुबूत दिया है। उन्होंने कहा कि अगर चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक विंग द्वारा कोई फैसला लिया जाता है तो पूरी साध-संगत एकता का सुबूत देगी। दूसरा उन्होंने कहा कि साध-संगत का एकता जग-जाहिर है, साध-संगत कभी भी एकता से बाहर नहीं जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।