सराहनीय: 99.99% साध-संगत ने लगवाई कोरोना रोधी वैक्सीन

‘लै के दुनिया च अवतार जी, कीता रुहां था बेड़ा पार जी…’

  • नामचर्चा में गाई सतगुरु जी की महिमा, कोविड नियमों का किया पालन

जीन्द (सच कहूँ/चंदन सिंह)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा साध-संगत ब्लॉक जींद द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान साध-संगत ने कोरोना संबंधी सरकार द्वारा निर्धारित नियमों जैसे मास्क लगाना, सेनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन किया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भांगीदास कुलदीप इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ और विनती का शब्द ‘सोहणे परम पिता शाह सतनाम जी, करूं विनती सुबह और शाम जी…’ लगाकर की। इसके बाद गांवों और शहरों से आए कविराज भाईयों ने पवित्र ग्रंथों में से अवतार माह और सतगुरू प्रेम के भजन लगाकर सतगुरू जी की महिमा का गुणगान किया। इसके पश्चात 15 मैंबर जिम्मेवार अशोक लोहट इन्सां ने पवित्र ग्रंथ ‘बंदे से रब’ में से अनमोल वचन संगत को पढ़कर सुनाए गए।

ब्लॉक भंगीदास कुलदीप इन्सां ने बताया कि संगत पूज्य गुरू जी के वचनों पर अमल करते हुए पवित्र अवतार माह में मानवता भलाई के कार्यों को बढ़ चढ़कर करती है। जिनमें रक्तदान, सफाई अभियान, जरूरमंद परिवारों को महीने का राशन देना, गरीब परिवार को मकान बनाकर देना, गरीब परिवार की लड़की की शादी करवाने में मदद करना और पौधारोपण इत्यादि शामिल हैं। डेरा सच्चा सौदा की संगत पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से पहले से ही मानवता भलाई के 135 कार्यों को पूरे जज्बे के साथ दिन रात करती रहती है।

Coronavirus

इसी के साथ 8 जनवरी को पूज्य गुरु जी ने वैक्सीन लगाने और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का 136वां कार्य शुरू करवाया है और मास्क लगाने, दूसरों को भी मास्क लगवाने और अति जरूरतमंद लोगों को फ्री में मास्क वितरीत करने का 137वां कार्य समाज कल्याण के लिए मानवता भलाई के कार्यों की सूची में शामिल किया गया है। इसी के साथ ब्लॉक भंगीदास ने जब संगत से पूछा कि वैक्सीन किस-किस ने लगवाई है तो 99.99% संगत ने हाथ खड़े करके बताया कि हमने पूज्य गुरू जी के वचनों पर अमल करते हुए वैक्सीन लगवा ली है।

नामचर्चा में कर्म सिंह इन्सां, श्रीराम इन्सां, श्याम लाल इन्सां, पीटीआई धर्मपाल इन्सां, मास्टर सतपाल इन्सां, रामप्रकाश इन्सां, आत्माराम इन्सां, प्रेम बंसल इन्सां, देवेंद्र इन्सां, सच कहूँ एजेंसी होल्डर ईश्वर इन्सां, मंगल इन्सां, जगमाल इन्सां, रोशन इन्सां, अशोक भोला इन्सां, हलवाई धर्मपाल इन्सां, जय भगवान इन्सां, वृद्धिचंद इन्सां, सुनील इन्सां, अशोक इन्सां, फौजी रोशनलाल इन्सां, कृष्ण इन्सां, रमेश बादल इन्सां, जयपाल इन्सां, रोशन इन्सां, धर्मवीर इन्सां, सुशील इन्सां, रामफल इन्सां, मनीष इन्सां, मुकेश इन्सां, पंकज इन्सां, सतीश इन्सां, विजय इन्सां, नरेश सैनी इन्सां, सुभाष इन्सां, बहन कमलेश इन्सां, तमन्ना इन्सां, मुन्नी इन्सां, शकुंतला इन्सां, बिमला इन्सां, लक्ष्मी इन्सां, पताशो इन्सां, बबली इन्सां, रोशनी इन्सां, कोमल इन्सां, संतोष इन्सां, निशु इन्सां, शारदा इन्सां, निर्मला इन्सां, बिमला गुप्ता इन्सां, दयावंती इन्सां, रूक्मणी इन्सां, शालू इन्सां, प्रमिला इन्सां, शैलेन्द्र इन्सां, बीना इन्सां, सुरक्षा इन्सां आदि ने नामचर्चा में हिस्सा लिया।

साध-संगत पूरे ब्लॉक में बांटेगी मास्क और सैनिटाइजर

पिल्लूखेड़ा (सच कहूँ/चाँद)। रविवार को पिल्लूखेड़ा मंडी की विश्वकर्मा धर्मशाला में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस नामचर्चा में ब्लॉक की साध-संगत ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। नामचर्चा में जयभगवान इन्सां आसन, पूर्ण इन्सां, श्रीनिवास इन्सां, कृष्ण इन्सां, सुभाष इन्सां, बल्जोरा इन्सां, गंगाराम इन्सां, बालकिशन इन्सां, महाबीर इन्सां मलार, सुरेश इन्सां मोरखी, अनिल इन्सां मलार व विक्का इन्सां व प्रकाश इन्सां ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पाक पवित्र अवतार महीने से संबधित शब्द लगाकर समां बांध दिया। नामचर्चा में साध-संगत ने निर्णय लिया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा साध-संगत के नाम भेजे गए रूहानी पत्र पर अमल कमाते हुए पूरे ब्लॉक में कोरोना को रोकने के लिए संगत मास्क बांटेगी और कोरोना वैक्सीन लगवाएगी।

इसके साथ ही ब्लॉक की जनता को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी करेगी। जयभगवान इन्सां आसन, श्रीनिवास इन्सां, शीलू इन्सां व गंगाराम इन्सां ने कहा कि पिल्लूखेड़ा ब्लॉक की साध-संगत जरूरमंदों के लिए आशियाना मुहिम के तहत मकान भी बनाकर दे चुकी है। गौरतलब है कि पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में लगातार साध-संगत परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का अवतार महीना खुशी के साथ मना रही है। पिल्लूखेड़ा में अवतार महीने को लेकर नामचर्चाओं का लगातार आयोजन हो रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।