व्यक्ति में संक्रमण की हुई पुष्टि
-
बिना कार्य के घर से बाहर न निकलें नागरिक : सीएमओ
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी में ओमिक्रोन वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इसके बाद प्रशासन ने लोगों से सावधनी बरतने, मास्क पहनने, सोशल दूरी अपनाने व सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी है। भिवानी के सीएमओ डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि एक व्यक्ति को ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि वे बिना कार्य के बाहर ना निकले। जरूरी होने और ही बाहर जाए और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
सभी नागरिक वैक्सीनेशन करवाएं : राज्यपाल
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरा होने पर सभी कोरोना योद्धाओं के कार्य और साहस की सराहना की है। इस अभियान की सफलता में सरकारी अधिकारियों, डॉक्टरों, पेरामेडिकल स्टाफ, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा स्वयं सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा में कोविड रोधी टीकाकरण में बेहद सराहनीय कार्य हुआ है। प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 78 लाख 75 हजार 788 से भी अधिक कोविड रोधी डोज लगाई जा चुकी है। इसमें दो करोड़ 20 लाख को पहली और एक करोड़ 58 लाख 33 हजार 825 को दोनों डोज दी जा चुकी है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि सभी लोग विभाग द्वारा स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण करवाएं और सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें। सभी मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ में जाने से बचें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।