गांव डोभ में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
-
जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में तैनात थे कैप्टन साहिल
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। हरियाणा के रोहतक जिले के जवान कैप्टन साहिल वत्स (Sahil Vats) का हृदय गति रूकने से निधन हो गया। हाल ही में साहिल वत्स का कैप्टन पद पर प्रमोशन हुआ था और वह जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में ड्यूटी पर तैनात थे, जहां-14 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है। शनिवार को कैप्टन साहिल का पार्थिव शरीर दिल्ली से रोहतक सेक्टर-4 स्थित आवास पर लाया गया और इसके बाद पैतृक गांव डोभ में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना के अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी।
पूरा गांव कैप्टन साहिल अमर रहे के नारो से गूंज उठा और ग्रामीण व परिजनों ने नम आँखों से अपने लाल को अंतिम विदाई दी। इस दौरान सेना के अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
कैप्टन के भाई ने बताया कि साहिल नए साल पर छुट्टी लेकर घर आया था और हाल में ही साहिल (Sahil Vats) का प्रमोशन कैप्टन पद के लिए हुआ था। घर से वह वापिस ड्यूटी पर लौट गया था और उसकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के अवंतीुपरा में थी। माता अनीता वत्स व पिता जितेंद्र वत्स ने बताया कि साहिल से फोन पर बात हुई थी और साहिल ने बताया था कि उसका प्रमोशन हो गया, जिसको लेकर परिजनों में खुशी का माहौल था, लेकिन उसके बाद अचानक कैप्टन साहिल की मौत से पूरा परिवार सदमें है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।