डबवाली में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम शामिल
-
विजेता विद्यालय को मिलेगा 50 हजार रुपये का पुरस्कार
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में जिले के दो ब्लॉकों का परिणाम घोषित हो गया है। जबकि शेष पांच ब्लॉकों का परिणाम भी जल्द जारी होने की संभावना है। स्कूलों में यह प्रतियोगिता प्राइमरी, मिडल, हाई व सीनियर सेकेंडरी वर्ग में आयोजित होती है। खंड स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यालय को सरकार द्वारा 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। ब्लॉक में प्रथम रहे स्कूल अब जिलास्तर प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इन स्कूलों में जिला के अतिरिक्त उपायुक्त पर आधारित टीम स्कूलों में जाकर जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाता है।
सरसा ब्लॉक का यह रहा परिणाम
सरसा ब्लॉक में वरिष्ठ माध्यमिक की श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां का स्कूल 270 अंक के साथ ब्लॉक में प्रथम स्थान पर रहा है। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर व पनिहारी स्कूल 255 व 186 अंकों के साथ क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे है। इसी ब्लॉक के उच्च विद्यालय की श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय चामल, मोरीवाला व वेदवाला के स्कूल 338, 327 व 304 अंक के साथ क्रमश: ब्लॉक में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। माध्यमिक श्रेणी में शहीदांवाली (350) स्कूल प्रथम,रामनगरिया (344) स्कूल द्वितीय व राजकीय माध्यमिक विद्यालय (316)पुलिस लाइन सरसा तृतीय स्थान पर रहे है। प्राइमरी स्कूलों में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल माधोसिंघाना 374 अंक के साथ प्रथम, हांडी खेड़ा 347 अंक के साथ दूसरे व पतली डाबर स्कूल 322 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे है।
डबवाली ब्लॉक के ये स्कूल रहे अव्वल
मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत डबवाली ब्लॉक में वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली पहले स्थान पर रहा है। हाई श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय सकताखेड़ा प्रथम रहा है। मिडल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ व प्राइमरी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला पहले स्थान पर रहा है।
यह मिलेगा पुरस्कार
खंड स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यालय को सरकार द्वारा 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाता है। प्रथम रहे स्कूल अब जिलास्तर प्रतियोगिता में शामिल होंगे। सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता को लेकर बनाई गई टीम में खंड शिक्षा अधिकारी, सीनियर प्रिंसीपल, सीनियर हैडमास्टर, सीनियर मौलिक हैड, सीनियर प्राथमिक हैड के अलावा महिला एंव बाल विकास विभाग से सीडीपीओ शामिल है। उक्त सभी सदस्यों द्वारा विजेता रहे स्कूलों का निरीक्षण किया जाता है। इसके पश्चात संबंधित एसडीएम इन्हें विजेता घोषित करते है।
‘‘मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में जिले के सरसा व डबवाली खंडों के स्कूलों का परिणाम जारी हो गया है। विजेता स्कूलों को खंड स्तर पर 50 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में मिलेंगे।
संतकुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।