बोले, 50 सालों से सोया हुआ था क्या विभाग
पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। शहर के जाटल रोड पर नगर निगम अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचा। पिछले कई सालों से अवैध रूप से सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा किए हुए लोगों के मकानों को गिराने सिंचाई विभाग पुलिस प्रशासन के साथ पहुंची। लेकिन, करीब 30 साल पुराना शिव मंदिर को जब तोड़ने के लिए जेसीबी मंगवाई गई तो लोगों में रोष का माहौल पैदा हो गया। और लोग जेसीबी के आगे लेट गए। तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल को बुलाया गया। सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश ने बताया कि यह जमीन सिंचाई विभाग की है। उन्होंने बताया कि सरकार का सुझाव है कि इस जमीन पर से आम जनता की सुविधा के लिए एक बाईपास का निर्माण किया
जाए, लगभग 103 घरों ने जमीन पर अवैध कब्जे किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 2006 में कोर्ट से नोटिस आने के बाद कब्जा धारियों को कोई राहत नहीं मिली है, उन्होंने कहा कि कब्जा हटवाने के लिए विभाग की तरफ से 7 दिन का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन, जब 7 दिनों बाद जमीन खाली नहीं की तो कब्जे को हटवाने के लिए प्रशासन से आग्रह किया। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले 50 सालों से यह मंदिर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इन पिछले 50 सालों में प्रशासन सोया हुआ था यहां सरकारी पानी, सीवरेज, बिजली व हाउस टैक्स सब कुछ दे रहे हैं तो आज प्रशासन को याद आया है कि यह सरकारी जमीन है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।