मनीला। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां दया-मेहर, रहमत से देश-विदेश में राम-नाम का डंका बज रहा है। इसी क्रम में फिलीपींस की साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह ‘जनवरी’ की खुशी में नामचर्चा का आयोजन कर सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। इस दौरान कोरोना को लेकर निर्धारित नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। फेयर व्यू क्यूशियन सिटी में आयोजित नामचर्चा का शुभारंभ भंगीदास हरी नारायण इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ और विनती के साथ किया गया।
इसके पश्चात कविराज भाइयों बोहड़ सिंह इन्सां व अन्य ने ‘सोहणे परम पिता शाह सतनाम जी…’, ‘प्रभु तेरे बालक हैं सारे ही हम…’, ‘आज के दिन है खिली बहार…’ ‘अज आए सतगुरु जी, जनवरी में, रूहों ने…’, ‘जलालआणे आए जलाल जीओ…’, और ‘जी सतगुर जग विच आए ने, रूहां ने तड़प…’ आदि भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान गया। इसके पश्चात पवित्र ग्रंथ में से पवित्र वचन पढ़कर सुनाए गए। इस अवसर पर भंगीदास हरी नारायण इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए फिलीपींस की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के 137 कार्य जैसे हर तीन माह बाद रक्तदान, जरूरतमंदों की मदद करना आदि निरंतर किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही साध-संगत द्वारा अखंड सुमिरन निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि हमारी पूज्य गुरु जी के चरणों में अरदास है कि वे जल्द से जल्द हम सबके बीच देह रूप में पधारे और अरबों गुना खुशियों से हमें निहाल करें। नामचर्चा में गुरमेल इन्सां, मंदीप इन्सां, चरणजीत कौर इन्सां, मनजीत कौर इन्सां, जसप्रीत इन्सां, जगतार इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, सुखचैन इन्सां, प्रकाश इन्सां और दिलप्रीत इन्सां सहित भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।