पूज्य गुरु जी सातवें रूहानी पत्र को पाकर भाव विभोर हुई साध-संगत बोली-
वैक्सीनेशन और मास्क लगाने को लेकर आमजन को करेंगे जागरूक
हाँसी (सच कहूँ/मुकेश इन्सां)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का हर कार्य मानवता की सेवा को समर्पित रहता है। इसी क्रम में पूज्य गुरु जी ने अपना सातवां रूहानी पत्र भेजकर आह्वान किया कि हमने कोरोना की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ लगवा ली है और हम चाहते हैं कि जिन्होेंने अभी तक ‘वैक्सीन’ नहीं लगाई वो लगवा लें। इस कार्य को मानवता भलाई के 136वें कार्य के रूप में तेजी से किया जाए।
आपजी ने साध-संगत से आह्वान किया कि वे संकल्प करें कि सभी कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे व दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे व वैक्सीन लगवाएंगे। वहीं 137वें मानवता भलाई कार्य के रूप में प्रण करें कि मास्क लगाएंगे, लगवाएंगे व जरूरतमंदों को फ्री में मास्क देंगे व 7 फुट की दूरी बनाके रखेंगे।’
इसके अलावा पूज्य गुरु जी ने लिखा कि साध-संगत (1) हमेशा एक बनके रहें, (2) ऊँच नीच जात धर्म का भेद न करें, (3) निंदा ना करें ना ही निंदा में किसी का साथ दे, (4) ‘तीन वचनों’ पर पक्के रहें (5) ईर्ष्या, नफरत व चुगली निंदा रोकें व खुद इनसे बचें (6) सेवा, सुमिरन व परहित परमार्थ करें (7) ‘अखण्ड’ सुमिरन व ‘नामचर्चा’ करते रहें तो मालिक जल्द से जल्द आपकी ‘जायज माँग’ पूरी जरूर करेंगे।
सूरज अपना उगने का स्थान बदल सकता है लेकिन मेरा गुरु गलत हो यह कभी हो नहीं सकता। मेरा और मेरे पूरे परिवार का डेरा सच्चा सौदा पर अटूट विश्वास था अटूट विश्वास है और आगे भी रहेगा, हमें अपने सतगुरु पर पूर्ण विश्वास है।
-परमजीत इन्सां, हाँसी
मुझे डेरा सच्चा सौदा से जुड़े करीब 25 साल होने को हैं। पूज्य गुरुजी के द्वारा भेजे गए पत्र से हमें नया उत्साह मिला है। मेरा गुरु पाक पवित्र है और हमेशा रहेगा। मेरा अपने सतगुरु पर पूर्ण विश्वास है, जो किसी भी सूरत में डोल नहीं सकता। सतगुरु जी की पावन प्रेरणा से हम 137 मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं और आगे भी पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता की सेवा करती रहूंगी।
-माया इन्सां, हाँसी
मेरे सतगुरु ने मुझ पर इतने उपकार किए हैं कि जिनका मैं कोई देन नहीं दे सकती, उन्होंने न सिर्फ हमारी बुराइयां छुड़वाई हैं बल्कि हमें समाज में सर ऊंचा करके चलने की ताकत और हिम्मत बख्शी है। मेरा और मेरे परिवार का पूज्य गुरुजी पर अटूट विश्वास है, जो कि मरते दम तक कायम रहेगा।
-प्रवीण इन्सां, हाँसी
झूठ का तूफान चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, सच्चाई के सूरज को छुपा नहीं सकता। हमें पूज्य गुरुजी पर और हमारी न्याय व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है कि हमें हाई कोर्ट में नया मिलेगा। सारी दुनिया गलत हो सकती है लेकिन मेरा मुर्शिद गलत नहीं हो सकता। जिन्होंने सारी दुनिया को नशों से दूर रहने और मानवता की सेवा करने की प्रेरणा दी है।
-हेमा इन्सां, हांसी
सतगुर जी का पावन खत पाकर हम धन्य हो गए हैं। हम आज भी दिन-रात मानवता भलाई की सेवा करते रहते हैं और पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए आगे भी करते रहेंगे। डेरा सच्चा सौदा एक खुली किताब की तरह हैं, जिसमें किसी भी प्रकार का कोई अंधविश्वास नहीं सिखाया जाता। डेरा प्रेमियों का अपने पूज्य गुरुजी पर विश्वास दृढ है।
वीरेन्द्र इन्सां, हाँसी
पूज्य गुरु जी द्वारा 135 मानवता भलाई के कार्य चलाए गए हैं, जिन्हें पूरी साध-संगत दिलो जान से निभाती है। अब प्यारे मुर्शिद ने दो कार्य और वैक्सीनेशन और मास्क लगाने और वितरण का आह्वान किया है। हमें अपने पूर्ण मुर्शिद पर गर्व है कि जिन्होंने हमें मानवता भलाई के कार्य करने की प्रेरणा दी है। धन्य हैं हमारे सतगुरु जी।
-सुरेंद्र इन्सां, हाँसी