मिठाई के डिब्बे में कट्टा भेज मांगता था रंगदारी
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। खेल में मेडल लाते-लाते अंडरवर्ल्ड की दुनिया का खिलाड़ी बने अजय गुर्जर को शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 5 जिंदा कारतूस और एक ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद हुई है। अजय के अंडरवर्ल्ड के चार गैंगस्टर हाफिज बलूच, इकबाल इब्राहिम कासकर, सुभाष ठाकुर और आरिफ जान के साथ मुंबई में 11 साल से मजबूत संबंध हैं। चार महीने की कोशिश के बाद अजय को बदरपुर बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। अजय गुर्जर एक अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी है और उसने ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर 8 स्वर्ण पदक जीते थे।
स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक, अगस्त 2021 के महीने में दो लोगों के बीच एक ऑडियो कॉल वायरल हुआ था। इसमें गैंगस्टर सतेंद्र उर्फ सत्ते अपने सहयोगी अजय गुर्जर से विरोधी गैंग के एक सदस्य की हत्या को अंजाम देने के लिए एके-47 राइफल की व्यवस्था करने के लिए कह रहा था। 17 अगस्त 2021 को स्पेशल सेल द्वारा सतेंद्र उर्फ सत्ते की गिरफ्तारी के बाद वायरल ऑडियो कॉल में दूसरे छोर पर अजय गुर्जर का नाम कॉलर के रूप में पहचाना गया, तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। अजय हरियाणा के पलवल का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक अजय गुर्जर छोटी-छोटी बातों पर भी आक्रामक हो जाता है। उसने साल 2004 में मारपीट में एक शख्स को चाकू मार दिया था और उसे जेल भेज दिया गया था। जेल से बाहर आने के बाद वो अपराधियों से जुड़ गया और इलाके के अच्छे लोगों से रंगदारी मांगने लगा। वह पिछले 15 सालों के दौरान दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और महाराष्ट्र में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, हमला, दंगा, आपराधिक धमकी, आर्म्स एक्ट के दो दर्जन से अधिक मामलों में शामिल पाया गया है। वह सिर्फ रंगदारी के 10 से ज्यादा मामलों में शामिल है। अजय गुर्जर ने हरियाणा और राजस्थान में रंगदारी के लिए कई बार गोलियां चलाई हैं।
रंगदारी मांगने का अजय गुर्जर का अपना तरीका था। वह टाइप किया पत्र, मैगजीन, गोलियां व देसी कट्टा मिठाई के डिब्बे में रखकर भेजता था। रंगदारी नहीं देने पर अपने गुर्गों से फायरिंग कराता और फेस बुक या विडियो कॉलिंग के जरिए जानकारी लेता था।
अजय गुर्जर ने खुलासा किया है कि वह कुख्यात गैंगस्टर सुभाष ठाकुर और हाफिज बलूच की टीम का हिस्सा था। इन लोगों ने मुंबई में गैंगवार में अपने विरोधी गैंग के कई सदस्यों की हत्याएं की थीं। अजय गुर्जर ने सुभाष ठाकुर सहित अपने सहयोगियों के साथ साल 2008 से 2018 के बीच हरियाणा और राजस्थान में व्यवसायियों, डॉक्टरों, एक पार्षद, हरियाणा के दो पूर्व मंत्रियों और उनके रिश्तेदारों सहित प्रमुख लोगों से रंगदारी मांगी थी। अजय गुर्जर करीब 10 महीने पहले जेल से छूट कर आया था।
पुलिस के मुताबिक अजय गुर्जर ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट है। उसने राष्ट्रीय स्तर पर 8 स्वर्ण पदक जीते हैं। उसने भूटान में अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भी भाग लिया था और साल 2003 में रजत पदक जीता था, वो 2005 में मुंबई में आयोजित एक अन्य अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 5वें स्थान पर रहा था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।