चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब के दौरे पर सुरक्षा में हुई सेंध का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच पंजाब सरकार ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब के दौरे पर सुरक्षा में हुई सेंध का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल को एक पाकिस्तानी नाव बरामद हुआ है। पाकिस्तानी नाव सतलुज नदी से मिला है। हालांकि, नाव लावारिस हालत में मिली है। इस बीच सिखों की सर्वाेच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पंजाब के फिरोजपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में रुकावट को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है, लेकिन इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर सिखों के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार की भी उन्होंने कड़ी निंदा की है।
जत्थेदार ने शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा सिखों के खिलाफ एक षडयंत्र के तहत जहर उगलना और 1984 सिख दंगों को दोहराने की बात करना नफरत भरा है। इस पर केंद्र को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी घटनाक्रम हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है, लेकिन यह केंद्र और पंजाब सरकार के अधिकारियों के बीच तालमेल में कमी के कारण हुआ है। इसके बाद सिखों को निशाना बनाकर जो टिप्पणियां की गईं हैं वे भी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
पीएम की सुरक्षा चूक पर संसद भवन परिसर में भाजपा सांसदों ने किया प्रदर्शन
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में रोष जाहिर करते हुए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शामिल भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इशारे पर ही पंजाब की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ इतना गंभीर खिलवाड़ किया। इन दोनों को देश से माफी मांगनी चाहिए। इस प्रदर्शन में भाजपा सांसद पी पी चौधरी, रमेश बिधूड़ी, जी वी एल नरसिम्हा , राजेंद्र अग्रवाल समेत कई सांसद शामिल हुए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।