नयी दिल्ली। भारत और अमेरिका पश्चिमी प्रशांत में गुआम के एंडरसन वायु सेना बेस में बहुराष्ट्रीय पनडुब्बी रोधी युद्ध (एएसडब्ल्यू) अभ्यास ‘सी ड्रैगन 2022’ के लिए अन्य भागीदार देशों के साथ शामिल हुए। अमेरिका की नौसेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। यूएस इंडो पैसिफिक कमांड के अनुसार, “सी ड्रैगन अमेरिका के नेतृत्व वाला बहु-राष्ट्रीय अभ्यास है जिसे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में पारंपरिक तथा गैर-पारंपरिक समुद्री सुरक्षा चुनौतियों के जवाब में एक साथ संचालित करने के लिए पनडुब्बी रोधी युद्ध रणनीति का अभ्यास और चर्चा करने के लिए तैयार किया गया है।” इस अभ्यास का रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फ़ोर्स, रॉयल कैनेडियन एयर फ़ोर्स, भारतीय नौसेना, जापान की मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स और रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया नौसेना हिस्सा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।