जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में भीलवाडा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर रायला थाना क्षेत्र में कार एवं ट्रक में भिडन्त हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजसमंद जिले के रेलमगरा के रहने वाले है जो कल रात्रि को जयपुर से कार में बैठकर राजसमंद जा रहे थे कि अजमर भीलवाडा के बीच बैरा के पास कार की ट्रक से भिडन्त हो गई। हादसे में कार में सभी चार लोगों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को भीलवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को इसकी सूचना दी है।
गहलोत ने भीलवाड़ा जिले में सड़क हादसे पर जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा के रायला क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो जाने पर दुख व्यक्त किया है। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि इस सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना जताई और ईश्वर से इस कठिन समय में उन्हें सम्बल एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि भीलवाडा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर रायला थाना क्षेत्र में कार एवं ट्रक के टकराने से मंगलवार रात चार लोगों की मौत हो गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।