जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान सहित देशभर में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना का टीकाकरण आज से शुरू हो गया। चिकित्सा विभाग के अनुसार टीकाकरण के लिए प्रदेश में 3456 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। राज्य में इस आयु वर्ग के लगभग 53.15 लाख बच्चे अनुमानित है और इन्हें कोवैक्सीन की वैक्सीन ही लगाई जा रही है। विभाग के मुताबिक इससे पहले गत दो जनवरी तक 18 वर्ष से अधिक आयु के आठ करोड़ 19 लाख से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं जिनमें चार करोड़ 66 लाख 56 हजार 602 लोगों को टीके की पहली खुराक एवं तीन करोड़ 52 लाख 69 हजार 210 लोगों को इसकी दूसरी खुराक लगी है।
इनमें अब तक 45 से अधिक आयु के तीन करोड़ 20 लाख 46 हजार 97 लोग, 18 से 44 आयु वर्ग के चार करोड़ 74 लाख 41 हजार 763 लोग शामिल हैं। अब तक तेरह लाख 58 हजार 936 फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं दस लाख 79 हजार 16 हैल्थ केयर के लोगों को कोरोना का टीका लगा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।