नई दिल्ली (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ बढ़ने के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई सोमवार से अगले दो सप्ताह तक वर्चुअल माध्यम से की जाएगी। शीर्ष अदालत द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, तीन जनवरी से अगले दो सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से सुनवाई होगी। सर्कुलर के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर सात अक्टूबर 2021 को जारी दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया है। आज से दो सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से ही सुनवाई की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 के संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए अक्टूबर में फिजिकल और वर्चुअल दोनों माध्यमों से सुनवाई की व्यवस्था की गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।