हरियाणा में 8वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में

Haryana 8th board exam sachkahoon

एनसीआरटी से आएगा पूरा सिलेबस

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से आठवीं की बोर्ड परीक्षा लेने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सब कुछ ठीक रहा तो मार्च माह में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा केवल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधता रखने वाले स्कूलों से ही नहीं, बल्कि सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध रखने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को भी देनी होगी। इस क्रम में बोर्ड कार्यालय में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं प्रश्न-पत्रों का डिजाईन निर्धारण करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एससीईआरटी व एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम से ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। भाषाई विषयों में केवल भाषाई ज्ञान जिसमें पढ़ऩा, लिखना एवं व्याकरण सम्बन्धित ज्ञान आधारित प्रश्र पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि 80 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 50 प्रतिशत बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ) प्रश्र पूछे जाएंगे तथा 50 प्रतिशत विवरणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। पांच सब्जेक्ट की परीक्षा होगी, जिसमें दो भाषायी सब्जेक्ट के अलावा गणित, समाजिक व साइंस की परीक्षा देनी होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।