बीकानेर मण्डल के श्रीगंगानगर से बनगांव स्टेशन के लिए भेजा जा रहा है किन्नू
-
रोड परिवहन के मुकाबले रेलवे से शीघ्र एवं कम भाड़े पर पहुंचेगा सामान
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के श्रीगंगानगर स्टेशन से 1926 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती बनगाव स्टेशन के लिए पहली बार किसान रेल योजना के अंतर्गत किन्नू का लदान कर बांग्लादेश भेजा जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा की पहल पर उत्तर पश्चिम रेलवे से किन्नू की पहली किसान रेल श्रीगंगानगर स्टेशन से बांग्लादेश के सीमावर्ती स्टेशन बनगांव के लिए रवाना की जायेगी।
श्रीगंगानगर से पहली किसान रेल को माननीय सांसद-श्रीगंगानगर निहाल चन्द द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इस किन्नू किसान रेल के प्रथम रैक में 15 कोचों द्वारा 368 टन किन्नू का परिवहन किया जायेगा। यह किसान स्पेशल रेलसेवा वाया बठिण्डा, शकूरबस्ती, टूण्डला, गया, आसनसोल एवं हावड़ा होकर संचालित की जायेगी। यह रेल रोड परिवहन के मुकाबले आधे समय एवं किराये में अपनी गंतव्य तक पहुंचेगी। रेलवे रोड परिवहन को रेलवे पर आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहा है इसके अंतर्गत व्यापारी अपने माल को सस्ता, शीघ्र एवं सुगम तरीके से रेलवे द्वारा पहुंचा सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।