बीजिंग (एजेंसी)। चीन अपनी खुराफातों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने भारतीय सैनिकों का मुकाबला करने के लिए एलएसी पर अपनी किलर रोबोट सेना को तैनात किया है। यह रोबोट मशीनगन से लैस हैं और तिब्बत के ऊंचाई वाले इलाकों में गश्त कर रहे हैं। बता दें कि लद्दाख से सटे अक्साई चिन की जमा देने वाली ठंड और कम आॅक्सीजन के कारण चीन के कई सैनिकों की मौत हो गई है। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार चीन ने दर्जनों की संख्या में हथियार और सप्लाई से लैस मानवरहित वाहन तिब्बत में भेजे हैं। इनमें से ज्यादातर को भारत से लगती एलएसी पर तैनात किया गया है। इसी इलाके में भारत और चीन के 50-50 हजार सैनिक आमने-सामने तैनात हैं। इन मानवरहित वाहनों में शार्प क्ला शामिल है जिसके ऊपर एक हल्की मशीनगन लगी हुई है। यह दूर से ही संचालित की जा सकती है। इसके अलावा मुले-200 को तैनात किया गया है, जो मानवरहित सप्लाई वाहन है, लेकिन इसमें भी हथियार को लगाया जा सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।