महम (सच कहूँ न्यूज)। रोहतक जिले के गांव मदीना में रोडवेज कर्मी ने शहीदी पार्क में एक पड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार सुबह सैर करने पहुंचे ग्रामीणों ने जब पेड़ पर लटका शव देखा तो उनमें सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कर्मी के परिजनों से पूछताछ कर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रोडवेज कर्मी रोहताश (55) अपने परिवार के साथ गांव मदीना में रहते थे। परिजनों का कहना है कि मंगलवार के उनके हाव-भाव को देखकर बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठाएंगे।
बुधवार सुबह गांव के लोग जब पार्क में टहलने के लिए पहुंचे तो एक पेड़ से शव को लटका देखा। नजदीक आकर देखा तो पता चला की गांव के रोहताश सिंह ने आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों ने ही परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर आए परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में थाना पुलिस का कहना कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की गई है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। शिकायत व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।