मेजबान कॉलेज के खिलाड़ी 7 में से 6 वेट कैटगरी में रहे प्रथम
सिरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज की मेजबानी में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा द्वारा इंटर कॉलेज जूडो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 10 महाविद्यालयों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। टूर्नामेंट की शुरुआत कॉलेज प्रशासक डॉ. एसबी आनंद और वाईस प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने किया। सर्वप्रथम कॉलेज प्रशासक व वाइस प्रिंसीपल द्वारा अन्य महाविद्यालयों से आए खिलाडिय़ों और उनके प्रशिक्षकों का अभिवादन किया। इसके पश्चात सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई गई। टूर्नामेंट में अलग अलग वेट कैटगरी के मुकाबलों में जुडो कोच रणबीर नैन, राजबीर लक्खू, निर्मला नैन और अंकिता नैन ने रेफरी की भूमिका निभाई।
लड़कों के विभिन्न आयु वर्ग की 7 में से 6 वेट कैटगरी में शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज के खिलाड़ी प्रथम रहे। लड़कियों में 7 वेट कैटगरी में से 5 में शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज की खिलाड़ी प्रथम रही। सभी विजेता खिलाड़ी आल इंडिया यूनिवर्सिटी कंपटीशन में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी से स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेटरी डॉ. अशोक शर्मा, कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग से सहायक प्राध्यापक इंद्रजीत, हरचरण और अमित बुल्ला मौजूद रहे।
ये रहे लड़कों के वर्ग में विजेता
वेट कैटेगरी विजेता खिलाड़ी
60 किलोग्राम कृष्ण लाल
66 किलोग्राम सौरव
73 किलोग्राम रमन खोथ
81 किलोग्राम भूपेंद्र
90 किलोग्राम सचिन
100 किलोग्राम निर्मल
100 किलोग्राम से ज्यादा साहिल
ये रही लड़कियों के वर्ग में विजेता
वेट कैटेगरी विजेता खिलाड़ी
48 किलोग्राम कविता
52 किलोग्राम मोनिका
57 किलोग्राम ज्योति
63 किलोग्राम किरण
70 किलोग्राम आरजू
78 किलोग्राम किरणप्रीत
78 किलोग्राम से ज्यादा वैष्णवी
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।